आयुर्वेदिक डिस्पेंसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स (CCAD) – 2024 : Apply Online

नमस्कार दोस्तों ! आज इस लेख में हम आयुर्वेदिक डिस्पेंसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स (CCAD) के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं,

तो आइये बताते है इस कोर्स के विषय में सम्पूर्ण संभव जानकारी के साथ

आयुर्वेदिक डिस्पेंसिंग सर्टिफिकेट कोर्स क्या है ?

आयुर्वेदिक डिस्पेंसिंग कोर्स (CCAD) एक डिप्लोमा पाठ्यक्रम है,

जिसमे आयुर्वेदिक दवाओं के रख – रखाव, उपचार, उपयोग आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है .

इस डिप्लोमा पाठ्क्रम में विद्यार्थिओं को आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में बताया व सिखाया जाता है,

ताकि विशेष परिस्थियों में वे मरीजों का प्राथमिक चिकित्सा व देखभाल कर सकने में कुशल हो सके .

कोर्स अवधि, योग्यता  | Course Duration, Eligibility : 

इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष होती है तथा इस कोर्स को करने के लिये कम से कम किसी भी स्ट्रीम में हाई स्कूल की परीक्षा का पास होना अनिवार्य होता है .

इस कोर्स को पुरुष अभ्यर्थी के साथ महिला अभ्यर्थी भी कर सकते हैं .

इसको करने के लिये अधिकतम उम्र सीमा की भी कोई बाध्यता नहीं होती है .

Click Here For Ayurvedic Dispensing Course Enquiry

Subscribe Now

आयुर्वेदिक डिस्पेंसिंग (CCAD) फीस | CCAD Fees : 

CCAD कोर्स को करने के लिये अनुमानित फीस 9500 से 15500 रूपये तक लग सकती है ,

जोकि संस्थान आदि के अनुसार कम या अधिक हो सकती है .

उक्त संस्थान में इन्क्वारी कर सटीक फीस का पता किया जा सकता है .

मान्यता प्राप्त संस्थान | Recognized Institution : 

आयुर्वेदिक डिस्पेंसिंग  (CCAD) कोर्स को कराने वाले मान्यता प्राप्त संस्थानों की संख्या अधिक है,

उनमे से हम आपके लिये काफी प्रसिद्ध संस्थान का ऊपर इन्क्वारी लिंक दिए है,

जहा पर आप इन्क्वारी कर इस कोर्स के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त कर CCAD कोर्स में  एडमिशन ले सकते हैं .

CCADआयुर्वेदिक डिस्पेंसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स
योग्यता10वी पास, किसी भी स्ट्रीम में 
उम्र सीमाकोई बाध्यता नहीं
फीस9500 से 15500 रूपये तक

 

आयुर्वेदिक डिस्पेंसिंग कैरियर स्कोप | Career Scope :

आयुर्वेदिक डिस्पेंसिंग कोर्स को करने के बाद आप समुदाय में प्राथमिक चिकित्सा सलाह देने योग्य हो जाते है,

इसके साथ ही साथ जन स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक केन्दों, हॉस्पिटल्स आदि स्थानों पर आपके लिये रोजगार के लिये सुनहरा अवसर हमेशा उपलब्ध रहता है .

साथ ही आप खुद का डिस्पेंसरी भी किसी अच्छे चिकित्सक के निगरानी में खोल कर अपनी एक नयी दिशा व पहचान बना सकते हैं .

इसके अतिरिक्त आप केंद्र व राज्य सरकार में निकलने वाले आयुर्वेदिक डिस्पेंसर आदि के पदों पर उनकी भर्ती नियमावली के अधीन आवेदन भी कर सकते हैं .

निष्कर्ष : 

आशा है उपरोक्त पोस्ट आपके लिये उपयोगी होगा,

आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं .

आप हमे अपने सुझाव आदि कांटेक्ट अस पेज के माध्यम से दे सकते हैं .

आयुर्वेदिक डिप्लोमा कोर्स, 1 साल के आयुर्वेद कोर्स, आयुर्वेदिक रजिस्ट्रेशन, आयुर्वेदिक लाइसेंस, आयुर्वेदिक फार्मेसी कोर्स, आयुर्वेदिक डॉक्टर रजिस्ट्रेशन नंबर,
Free online ayurved course with certificate,
डी फार्मा आयुर्वेदिक कोर्स fees,

 

 

 

2 thoughts on “आयुर्वेदिक डिस्पेंसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स (CCAD) – 2024 : Apply Online”

Leave a Comment