नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में हम आपको BOSSE Board से आसानी व शत प्रतिशत सफलता के साथ
हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में पास होने के लिए आपको कुछ मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहे है,
जो की वास्तव में आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी ।
BOSSE बोर्ड क्या है | फुल फॉर्म :
BOSSE का फुल फॉर्म बोर्ड ऑफ़ ओपेन स्कूलिंग एंड स्किल एजुकेशन है ,
जो कि सिक्किम सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड है।
यह बोर्ड भी NIOS की तर्ज पर हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा डिस्टेंस माध्यम से कराता है।
इस बोर्ड को भी सिक्किम सरकार के द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन के तत्वाधान में डिस्टेंस अर्थात दूरस्थ शिक्षा के लिए चुना गया है।
BOSSE बोर्ड से प्राप्त प्रमाणपत्रों की वैधता सभी जगहों पर ठीक अन्य बोर्ड से प्राप्त प्रमणपत्रों की तरह ही होती है।
इस बोर्ड से शिक्षा प्राप्त करना इसलिए उपयोगी होता है,
जो लोग किसी कारण से स्कूल जाने में समर्थ नहीं हैं।
Click Here For BOSSE (10th/12th) Online Enquiry
मान्यता प्राप्त संस्थान | Recognized Institution :
BOSSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थानों की संख्या अनेक हैं ,
जिनमे से आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में 10 th / 12 th में प्रवेश लेकर अपना समय बचा सकते है।
यहाँ पर हम आपको एक इसी बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थान की जानकारी साँझा कर रहे हैं ,
जहाँ से विगत बर्षों से संस्थान बोर्ड से जुड़ कर छात्रों को हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलवा रहा है,
और यहाँ का आनुपातिक रिजल्ट भी शत – प्रतिशत रहा है।
इसके बावजूद ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से छात्रों को क्लासेज देने की भी व्यवस्था है।
Click Here For BOSSE (10th/12th) Online Enquiry
कोर्स | ओपेन बोर्ड BOSSE से 10th / 12th |
योग्यता | BOSSE के नियमावली के अधीन |
उम्र सीमा | कोई बाध्यता नहीं |
फीस | 10,000 से 25,000 रूपये तक |
संस्थान | National Institute of Technologies (NIT EDUCATION) |
परीक्षा की योजना | Scheme of Examination :
BOSSE ओपेन बोर्ड के माध्यम से समस्त मान्यता प्राप्त सेंटर्स पर ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा की व्यवस्था करवाई जाती है ,
जहाँ पर जाकर छात्र परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा योजना पूर्णतः बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट की जाती रहती है।
बोर्ड की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
कोर्स फीस | Course Fees
इस ओपन बोर्ड से लगने वाले फीस की बात किया जाय तो यह संस्थान आदि के अनुसार थोड़ा भिन्न – भिन्न हो सकता है।
विद्यार्थी द्वारा प्रैक्टिकल के सब्जेक्ट चुने जाने पर फीस में थोड़ी ज्यादा वृद्धि हो सकती है।
एक अनुमान के मुताबिक हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा पास होने तक दस हजार से पच्चीस हजार तक लग सकते हैं।
निष्कर्ष :
आशा है उपरोक्त पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा , इस कोर्स के बारे में कुछ त्रुटि होने पर आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं।
आप अपनी बात हमें कांटेक्ट अस पेज के माध्यम से बता सकते हैं।
ओपन बोर्ड की क्या मान्यता है, ओपन बोर्ड रिजल्ट 2023, 10वीं ओपन फॉर्म ऑनलाइन 2023, राजस्थान स्टेट ओपन 12वीं का रिजल्ट 2023, bosse board is valid or not,
bosse.ac.in result 2023, bosse student login, www.bosse.ac.in result, bosse, sikkim certificate, sikkim marksheet download, sikkim 10th result 2023,
sikkim marksheet download pdf,
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉगीज, एन आई टी एजुकेशन,
National Institute of Technologies, NIT EDUCATION, www.niteducation.ac.in