ADCA / DCA / BCC कोर्स : फुल फॉर्म, योग्यता, अवधि, सिलेबस, फ़ीस आदि

नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में हम ADCA कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे,

तथा साथ ही साथ ADCA Computer Course कोर्स के फुल फॉर्म, योग्यता, कोर्स अवधि,

सिलेबस, मान्यता प्राप्त संस्थान, जॉब प्रोफाइल आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त करेंगे .

ADCA कोर्स क्या है :

ADCA Course कंप्यूटर का एक ऐसा कोर्स होता है,

जिसके अंतर्गत कंप्यूटर के बेसिक से एडवांस तक का जानकारी प्रदान की जाती है .

इस कोर्स में माइक्रोसॉफ्ट के सभी बेसिक सॉफ्टवेयर के साथ – साथ इन्टरनेट सञ्चालन का बेसिक को सिखाया जाता है .

इस कोर्स के Syllabus में MS Office, MS Power Point, MS Picture Manager,

MS Publisher , MS Excel , Internet , Tally, Java आदि का बेसिक ज्ञान प्रदान किया जाता है .

ADCA Full Form : ADCA का फुल फॉर्म 

ADCA कोर्स का पूरा नाम एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन तथा

अंग्रेजी में इसको Advance Diploma in Computer Application कहते है .

यह कंप्यूटर के बहु – प्रचलित कोर्सेस में से एक है,

जिसको अधिकांश विद्यार्थी कंप्यूटर के मूलभूत सिद्धांत सहित प्रायोगिक ज्ञान के लिए करते हैं,

ताकि कंप्यूटर सञ्चालन में कुशलता प्राप्त कर सके और इस प्रतिस्पर्था युग में स्वयं को आगे रख सकें .

Click Here For ADCA / DCA / BCC Enquiry

Subscribe Now

ADCA कोर्स योग्यता : ADCA Course Eligibility

ADCA कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम किसी भी स्ट्रीम में

मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवशयक है .

इस कोर्स को करने के लिए आयु सीमा व इंटरमीडिएट में अंको की प्रतिशतता का कोई भी बाध्यता नही है .

ADCA कोर्स अवधि व फ़ीस : ADCA Course Duration and Fees

ADCA कोर्स एक ऐसा रोजगारपरक कोर्स होता है, जिसकी अवधि 1 साल की होती है

तथा इस कोर्स में लगने वाले फ़ीस की अगर बात किया जाय तो

अधिकांश मान्यता प्राप्त संस्थानों में इसकी फ़ीस 5000 से 10,000 के मध्य हो सकती है .

यह फ़ीस संस्थान, स्थान आदि के साथ भिन्न – भिन्न भी हो सकती है .

BCC (8th Pass) – Basic Computer Course,

Duration : 3 Months,     Fees: 2300/-

DCA (10th Pass)- Diploma in Computer Application,   

Duration : 6 Months,     Fees: 4500/-

ADCA (10th Pass)- Advance Diploma in Computer Application,   

Duration : 12 Months,     Fees: 6500/-

No Age Limit, Exam Mode : Online & Offline

मान्यता प्राप्त संस्थान : Affiliated Institute / College

इस कोर्स को करने के लिये भारत सरकार से मान्यता प्राप्त NIT EDUCATION एक ऐसा संस्थान है,

जो विगत 13 वर्षों से सफलता के सर्वोच्च शिखर पर अपना परचम लहरा चूका है ,

जहाँ के छात्र देश – विदेश के मल्टी – नेशनल कंपनियो सहित सरकारी जॉब्स में भी अपनी सेवायें दे रहे हैं .

इस संस्थान में ऑनलाइन एग्जाम कि भी व्यवस्था है, ताकि दूर – दराज के विद्यार्थी भी आसानी से कोर्स को कर सके .

Click Here For ADCA / DCA / BCC Enquiry

Subscribe Now

विशेष :

NIT शिक्षा संस्थान, भारत में युवाओं के कंप्यूटर स्किल्स को बढ़ाने का उद्देश्य रखता है

और उन्हें BCC / DCA / ADCA प्रमाणित सर्टिफिकेट प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।

इसके लिए, वे सिर्फ 250 रुपये में खुद अपने घर से ही ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं और अगर वे पास होते हैं,

तो फिर उन्हें लगभग 1000 रुपये की फीस का पुनः भुगतान करना होगा।

प्रमाणपत्रों को प्राप्त करने के लिए, वे अपने पते पर डाक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।”

यह ऑफर संस्थान द्वारा सिर्फ कुछ स्टूडेंट्स को प्रदान की जाती है, जिनका एंट्रेंस टेस्ट में एक्सीलेंट मार्क्स होते हैं।

जॉब प्रोफाइल : Job Profile / ADCA ke Fayde

इस कोर्स को सफलता पूर्वक पूर्ण करने के पश्चात् एक सफल व्यक्ति

किसी भी मल्टी – नेशनल कंपनी में आकर्षक सैलरी पर कार्य कर सकता है,

साथ ही साथ बहुत सारे सरकारी जॉब्स के लिए भी आवेदन कर सकते है.

चयन के पश्चात् अगर मिलने वाले सैलरी / वेतन की बात किया जाय तो

अनुमानतः शुरुआत में कम से कम 12,000 से 18,000 के मध्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है .

अगर खुद का साइबर कैफे आदि खोला जाय तो महीने की आमदनी कम से कम 50,000 प्राप्त किया जा सकता है,

जोकि पुर्णतः आने वाले ग्राहकों पर भी निर्भर करती है .

निष्कर्ष :

हमें आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त लेख आपके लियेअत्यंत ही महत्पूर्ण सिद्ध हुई होगी,

यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिये हो

तो आप हमारे इस वेबसाइट के Contact Us पर जाकर सीधे मैसेज कर हमें सूचित कर सकते है ।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ।

Tag : adca kya hai, adca course karne ke fayde, adca course jobs in hindi, adca ka full form, adca ka full form salary, Adca ka full form pdf, Adca ka full form in english,

adca ka full form fees, adca full course, dca aur adca ka full form, adca ka syllabus, ADCA कंप्यूटर कोर्स PDF Download, ADCA नौकरियों, एडीसीए का पेपर कैसे होता है?

ADCA कंप्यूटर कोर्स फीस, ADCA कंप्यूटर कोर्स सैलरी, ADCA कंप्यूटर कोर्स सिलेबस,

 

 

4 thoughts on “ADCA / DCA / BCC कोर्स : फुल फॉर्म, योग्यता, अवधि, सिलेबस, फ़ीस आदि”

  1. Computer ke fayde computer ka server kya hai computer mind mind ke alava kaun si sabse chij hai Internet se Tej chalne wali chij bataen computer ki data ko Khoj kisne kiya computer kya Kam karta hai computer se kabhi galti nahin Hoti internet data hamesha Sahi batata hai Insan ka dimag tej hai ya computer

Comments are closed.