Yoga Diploma Course in UP | Fees | Best Institute

Yoga Diploma Course योग प्रशिक्षक कोर्स क्या होता है ?

Yoga Diploma Course योग प्रशिक्षक कोर्स एक डिप्लोमा लेवल का कोर्स होता है ,

चूँकि सर्व विदित है कि आज के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखना सभी के लिए मुश्किल हो गया है।

जिसके कारण लोगों में तरह-तरह की बीमारियां घर करती जा रही है। ऐसे में योग लोगों को स्‍वस्‍थ रहने में सहारा दे रहा है।

भारत की संस्कृति योग से जुड़ी हुई है, यहाँ पर भारत वर्ष में योग का प्रयोग प्राचीन काल से ही हो रहा है,

अब इस क्षेत्र ने देश के साथ विदेश तक में अपनी पहचान बनाई है, जिसके कारण इस क्षेत्र में कई रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं।

अब व्यक्ति खुद को योग के माध्यम से ही अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते है, इसके लिए योग्य व प्रशिक्षित योगा अध्यापकों की आवश्यकता दिन – प्रतिदिन होती है।

Click Here For Yoga Course Enquiry

Subscribe Now

योग को बढ़ावा देने के लिये माननीय प्रधानमंत्री ने अपने भारत देश में 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाये जाने की अपील समस्त भारत वासियों से की है |

योग हमारे देश की अति प्राचीन परम्पराओं में से एक रही है , जो की आधुनिकता के बढ़ने के साथ साथ लगभग विलुप्त हुई जा रही थी |

इसी के मद्देनजर हमारी सरकारों ने लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु व योग के प्रति जागरूकता हेतु इसको पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया है |

Yoga Diploma Course योगा टीचर सरकारी आवश्यकता :- 

प्रायः अनेकों बार यह सुनने में आता है या फिर ये कहें की योग से सम्बंधित सरकारी भर्तियां आने की चर्चा जोरों पर चलती आ रही है ,

जिसमे विभिन्न प्रकार के अख़बारों व सरकारी सरकारी संगठनों द्वारा संविदा या स्थायी तौर पर न्यूक्तियाँ भी की गयीं है ,

इस क्रम में देखा जाय तो यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की आने वाले समय में योगा व इससे सम्बंधित कोर्सेस की मांग दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है

क्युकी इसमें स्वास्थ्य के साथ – साथ आमदनी का भी रास्ता युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है |

एक सरकारी सर्वे के मुताबिक यहाँ तक पता चला है की विभिन्न विभागों में योग शिक्षक व इनसे सम्बंधित पदों पर लगभग 5 लाख से ज्यादा पद खाली है ,

जिसको भरा जाना शीघ्र ही आवश्यक किया गया है |

Click Here For Yoga Course Enquiry

Subscribe Now

Yoga Diploma Course योग्‍यता (Eligibility):- 

योग टीचर बनने के लिए कई यूनिवर्सिटी के द्वारा विभिन्‍न कोर्स का संचालन किया जाता है।

इस कोर्स की मान्यता सम्बद्ध कॉलेजों को दी जाती है। छात्र ऐसे ही कॉलेज में प्रवेश लेकर ग्रेजुएशन, पीजी (PG) व बीपीएड (B.P.ED) कोर्स कर सकते है।

ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास करना अनिवार्य होता है ।

वहीं बीपीएड में एडमिशन लेने के लिए ग्रेजुएशन की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अगर शारीरिक शिक्षा विषय है तो बेहतर होगा।

कुछ प्रमुख योग से सम्बंधित कोर्सेस व उनकी संगत योग्यता :- 

(a) Foundation Course in Yoga :-

Duration : 1 Month

Eligibility : 10th Pass

(b) Certificate in Yogasan & Pranayam :-

Duration : 3 Month

Eligibility : 10th Pass

(c) Certificate in Yoga Teacher :-

Duration : 6 Month

Eligibility : 10th Pass

(d) Diploma in Yoga Teacher / Therapy :-

Duration : 1 Year

Eligibility : 12th Pass

(e) Diploma in Yoga Education :-

Duration : 1 Year

Eligibility : 12th Pass

(f) PG Diploma in Yoga Teacher :-

Duration : 1 Year

Eligibility : Graduation Pass


Click Here For Yoga Course Enquiry

Subscribe Now

योग से सम्बंधित कुछ प्रमुख कोर्सेस (Some Important Yoga Courses) :-

सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course):-

कोई भी विद्यार्थी इन डिग्री कोर्स व डिप्‍लोमा कोर्स के अलावा योग के क्षेत्र में कोई दूसरा अन्य शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकता है |

यह कोर्स किसी भी उम्र में कर सकते हैं। यह कोर्स घंटे के हिसाब से पेश किए जाते हैं।

इसमें मुख्यत: 200 घंटे से लेकर 500 घंटे तक का कोर्स होता हैं, यह टीचर ट्रेनिंग के लिए कराए जाते हैं।

योग में डिप्लोमा (Diploma in Yoga):-

यदि आप योग में  डिग्री या ग्रेजुएशन का कोर्स नहीं करना चाहते है, तो आप डिप्लोमा कोर्स में भी प्रवेश ले सकते हैं।

यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, इसे 12वीं के बाद कर सकते हैं।

इस कोर्स में प्राकृतिक चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ आदि जैसी चीजें सीख सकते हैं ।

योग में बीएससी (BSc in Yoga):-

अगर आप योग टीचर के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं, तो 12वीं के बाद ग्रेजुएशन कोर्स के तौर पर बीएससी योग कर सकते हैं।

यह 3 साल का डिप्लोमा कोर्स है।

इसमें योग विज्ञान, शरीर की रचना, योग के प्रभाव के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है।

योग में एमएससी (MSc in Yoga):-

योग में बीएमसी करने के बाद एमएससी योग कोर्स कर सकते हैं।

इसमें दाखिला लेने वाले छात्रों को एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, उपनिषद, योग थेरेपी और योग सूत्रों जैसी (for example) चीजें पढ़ाते हैं।

इसके अलावा वेद और प्राचीन पाठ जैसे श्री मद्भगवद्गीताको भी सीखने का मौका मिलता है।

योग में बीए (BA in Yoga):-

योग के क्षेत्र में  बीए (BA) अर्थात बैचलर ऑफ़ आर्ट्स का कोर्स एक एकेडमिक कोर्स की तरह होता है ।

इस कोर्स में विद्यार्थियों को आयुर्वेद से सम्बंधित मूल बातों से लेकर इससे सम्बंधित इतिहास का योग के महत्व के बारे में बताया जाता है ।

यह कोर्स 3 साल का होता है।

पीजी डिप्लोमा कोर्स (PG Diploma Course):-

Yoga में बीए के बाद अगर आप एमए नहीं करना चाहते तो पीजी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

योग पाठ्यक्रम के इस कोर्स में विद्यार्थियों को योग विज्ञान का गहन अध्ययन करवाया जाता है।

योग में एमए (MA in Yoga):-

बीए के बाद आप एमए योग कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स भी 2 साल का होता है

जिसमें छात्रों को योग के बारे में गहन जानकारी हासिल हो सकती है।

इसके बाद रिसर्च और डेवलपमेंट की पढ़ाई कर सकते हैं।

Yoga Diploma Course योग में बीएड (B.ED in Yoga):-

अगर आप टीचिंग लाइन में जाना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद बीएड योग कोर्स कर सकते हैं।

इस कोर्स के लिए आपको एक अच्छा वक्ता भी होना बहुत जरुरी है।

ताकि वह लोगो को अपनी बात अच्छी तरह से समझा सके।

Click Here For Yoga Course Enquiry

Subscribe Now

Yoga Diploma Course कैरियर स्‍कोप व वेतन (Career Scope & Salary):-

योग के क्षेत्र में आज व्‍यापक कैरियर ऑप्‍शन है।

इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी किसी भी कॉलेज या संस्‍थान से जुड़कर या फिर ट्यूटर के तौर पर योग सिखाकर धनोपार्जन कर सकते हैं ।

समय- समय पर सरकारी और प्राइवेट कॉलेज व योग शिक्षण संस्थान में

खेलकूद टीचर (Game Teacher) व योगा टीचर के रिक्त पदों की अधिसूचना जारी की जाती रही है ।

एक योग टीचर के रूप में आप प्रतिमाह 15 से 45 हजार रूपये कमा सकते हैं।

यहां से कर सकते हैं ये कोर्स:-
  • मोरारजी देसाई नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ योग, दिल्ली
  • देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार
  • बिहार योग भारती, मुंगेर
  • भारतीय विद्या भवन, दिल्ली
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एंड नेचुरोपैथी, नई दिल्‍ली
  • ईशा हठ योग स्कूल, कोयंबटूर
  • पतंजलि इंटरनेशनल योग फाउंडेशन, ऋषिकेश
  • विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, कन्याकुमारी
  • महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक
  • राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
  • लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , नई दिल्ली
  • भारत के विभिन्न मान्यता प्राप्त संस्थान
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजीज / एन आई टी एजुकेशन, गाजीपुर 
**************

 

निष्कर्ष :

हमें आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि

हमारे पाठकों के लिए उपरोक्त लेख अत्यंत ही महत्पूर्ण सिद्ध होगी,

यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो

आप हमारे इस वेबसाइट के इस पेज पर जाकर सीधे मैसेज कर हमें सूचित कर सकते है ।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ।

yoga diploma in hindi, योग कोर्स एडमिशन, yoga me diploma kaise kare, योग डिप्लोमा कोर्स फीस,

योग डिप्लोमा कोर्स इन राजस्थान, योग कोर्स, yoga diploma course fees, योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स फीस hindi,

yoga classes fees per month, diploma in yoga college, yoga diploma course near me, yoga diploma,

1 thought on “Yoga Diploma Course in UP | Fees | Best Institute”

Leave a Comment