नमस्कार दोस्तों ! आज के इस पोस्ट में हम जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) कोर्स अर्थात नर्सिंग सहायक कोर्स के विषय में हम आपको जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) कोर्स क्या है ?
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) अर्थात नर्सिंग सहायक कोर्स एक हेल्थ केयर का ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है,
जिसको पूरा करके आप स्वास्थ्य के क्षेत्र में आप कार्य कर लोगों की सहायता कर सकते हैं .
इस कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात् स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपके लिये तमाम कैरियर के अवसर उपलब्ध होते हैं .
इस कोर्स में छात्रों को विभिन्न प्रकार के नर्सिंग कौशल के बारे में बताया जाता है,
जिससे वे मरीजों की देखभाल सही व सटीक प्रकार से कर सकने में सक्षम हो सकें .
Course Name | जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) / नर्सिंग सहायक कोर्स |
Eligibility | कम से कम कक्षा 10वीं / हाई स्कूल किसी भी स्ट्रीम से पास |
Age | No Age Limit |
Duration | क्रमशः 3 , 6 व 12 माह |
Fees | 5500 – 13,500 Approx. |
Recognized Institution |
योग्यता | Eligibility :
GDA कोर्स को करने के लिये आपको कम से कम भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से 10वीं की परीक्षा का उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है .
इस कोर्स को महिला व पुरुष दोनों ही कर सकते हैं तथा इसमें प्रवेश लेने के लिये कोई भी उम्र की सीमा नहीं तय की गयी है .
कोर्स अवधि | Course Duration :
GDA कोर्स की अवधि क्रमशः 3 , 6 व 12 माह की होती है .
3 व 6 माह के कोर्स सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत आते हैं, जबकि 12 माह अवधि के कोर्स डिप्लोमा स्तर के होते हैं .
समय व मांग के अनुसार सभी अवधि के कोर्सेज बहु उपयोगी होते हैं .
फीस | Fees :
इस कोर्स को करने के लिये आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संपर्क करना चाहिए,
जहाँ से आपको फीस आदि के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त होती है .
परन्तु एक अनुमान के मुताबिक इस कोर्स की फीस 5500 रूपये से लेकर 13,500 रूपये तक हो सकती है .
मान्यता प्राप्त संस्थान | Recognized Institute :
GDA कोर्स को कराने वाले मान्यता प्राप्त संस्थानों की एक लम्बी सूची है,
जिनमे से हम आपको एक मान्यता प्राप्त संस्थान की जानकारी आपके साथ साँझा कर रहे हैं,
जहाँ की फीस काफी सस्ती व व्यवस्थाएं पारदर्शी हैं .
आप निम्न इन्क्वारी फॉर्म को भरकर संस्थान से संपर्क स्थापित कर सकते हैं .
Click Here For GDA Course Enquiry
नौकरी के अवसर | Career Scope :
इस कोर्स को करने के पश्चात आपके लिये निम्न कैरियर के अवसर उपलब्ध होते हैं, जहाँ पर आप कार्य कर बेहतर रूप से समाज सेवा कर अच्छी आमदनी भी कर सकते हैं .
- किसी हॉस्पिटल में नर्सिंग असिस्टेंट के रूप में
- होम हेल्थ एड (सहायक) के रूप में
- एल्डर्ली केयर असिस्टेंट के रूप में
- हॉस्पिटल अटेंडेंट के रूप में
- क्लिनिक असिस्टेंट आदि के रूप में
निष्कर्ष :
आशा है उपरोक्त पोस्ट आपके लिये लाभकारी व उपयोगी सिद्ध हुआ होगा,
यदि आप हमसे कोई जानकारी या किसी अन्य टॉपिक पर कोई दूसरा पोस्ट चाहते हैं ,
तो आप हमे कांटेक्ट अस पेज के माध्यम से हमे जानकारी भेज सकते हैं .
हम आपके अनुरोध को पूर्ण वरीयता देने के लिये संकल्पबढ हैं .
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के कार्य हॉस्पिटल में, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के कार्य,
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट सैलरी, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एडवांस, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट क्वेश्चन पेपर इन हिंदी PDF, जनरल ड्यूटी सहायक की विशेषताएं, GDA Nursing Course, gda nursing course fees,
gda nursing course in hindi, gda nursing course syllabus, gda nursing course salary, gda nursing course details, gda nursing course free, course salary, details,
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स फीस, जीडीए कोर्स एडमिशन 2023, जीडीए नर्सिंग कोर्स सिलेबस, gda course admission 2023, जीडीए का कोर्स कितने साल का होता है, जीडीए कोर्स क्या है,
जीडीए का क्या कार्य है, GDA course salary, जीडीए की भूमिका क्या है, जीडीए की सैलरी कितनी होती है?, Pmkvy GDA Course, general duty assistant course, General duty assistant course salary,
General duty assistant course online, General duty assistant course near me, General duty assistant course in india, general duty assistant course fees, general duty assistant course in hindi, general duty assistant free course, general duty assistant course syllabus, gda course fees, near Varanasi, Uttar Pradesh,
fees near Ghazipur, Uttar Pradesh, fees in hindi, salary per month, general duty assistant in hindi, gda kya hai, full form in hindi,
Kya gov gda course bhi hota
G, bilkul hota h
Gda Ke alava anay konsa curs hota he nursing me
G.D.A nurse jobs
GDA course ragistration date konsi hai
Pls fill enquiry form.
https://nitghazipur.in
G.d.a. course registration date konsi hai
G,kar sakte hai…
Pls fill enquiry form
https://nitghazipur.in
G.D.A. course registration tarik konsi h kab hogye open form
GDA ke govt form kab bare honge
GDA ka govt form kab bare ge
G d a government course kaha hota h Bihar me