Yoga Course, Qualification, Fees || योग कोर्सेस व उनकी संगत योग्यता

नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में हम Yoga Course से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं,

यहाँ पर हम Yoga Course से सम्बन्धित प्रचलित कोर्सेस के फीस, कोर्स अवधि आदि के बारे में बताने जा रहे हैं .

कुछ प्रमुख Yoga Course से सम्बंधित कोर्सेस व उनकी संगत योग्यता :- 

Yoga हमारे शरीर को चुस्त – दुरुस्त रखने के लिये अत्यंत ही आवश्यक होता है तथा

इसी तथ्य की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने योगा शिक्षा पद्धति की व्यवस्था की हुई है .

इसके साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग में इसको जन – मानस को निरोग रखने के दृष्टीगत इसको उचित स्थान दिया हुआ है तथा

इसको अनिवार्य शिक्षा के रूप में मंजूरी प्रदान किया गया है .

भारत सरकार ने लोगों को योग शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाये जाने की पहल की हुई है .

योग की शिक्षा के प्रसार हेतु अनेक योगा कोर्स मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा करवाए जाते हैं ,

नीचे कुछ महत्वपूर्ण व प्रचलित योगा कोर्स की जानकारी दी गयी है ,

जिसको करके आप अपने कैरियर को नयी दिशा व दशा प्रदान कर सकते हैं .

(a) Foundation Course in Yoga :-

Duration : 1 Months

Eligibility : 10th Pass

(b) Certificate in Yogasan & Pranayam :-

Duration : 3 Months

Eligibility : 10th Pass

(c) Certificate in Yoga Teacher :-

Duration : 6 Months

Eligibility : 10th Pass

(d) Diploma in Yoga Teacher / Therapy :-

Duration : 1 Year

Eligibility : 12th Pass

(e) Diploma in Yoga Education :-

Duration : 1 Year

Eligibility : 12th Pass

(f) PG Diploma in Yoga Teacher :-

Duration : 1 Year

Eligibility : Graduation Pass


Click Here For Yoga Course Enquiry

Subscribe Now

निष्कर्ष : 

आशा है उपरोक्त पोस्ट में बताये गए कोर्स आपके लिये अत्यंत ही उपयोगी होंगे .

अधिक जानकारी के लिये आप ऊपर दिए गए कोर्स इन्क्वायरी फॉर्म को भरकर योग कोर्स को कराने वाले सम्बंधित संस्थान से संपर्क कर सकते हैं .

यदि इस पोस्ट में कुछ अपडेट करवाना चाहते हैं , तो कृपया आप हमें कांटेक्ट अस पेज के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं .

yoga in hindi, government yoga courses, online, online free, yoga certification course by government of india,

Yoga free, course fees, courses list,

2 thoughts on “Yoga Course, Qualification, Fees || योग कोर्सेस व उनकी संगत योग्यता”

Leave a Comment