Advanced Diploma in Industrial Safety (ADIS) || इंडस्ट्रियल सेफ्टी – NIT EDUCATION

नमस्कार दोस्तों ! इस लेख में हम Advanced Diploma in Industrial Safety (ADIS) कोर्स के विषय में आपको जानकारी प्रदान करेंगे,

उद्योगों से जुड़े कार्यस्थलों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और औद्योगिक प्रक्रियाओं में ज्ञान, कौशल और जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से आज इस कोर्स की मांग बहुत ही ज्यादा है,

दूसरे शब्दों में आज इस कोर्स को करने वाले छात्रों के लिए उद्योगों से जुड़े कार्यस्थलों पर भरपूर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं.

तो आइये जानते हैं ADIS कोर्स के बारे में विस्तार से

ADIS कोर्स क्या है ?

ADIS अर्थात एडवांस डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी उद्योग जगत से जुड़े कार्यस्थलों की सुरक्षा आदि से सम्बंधित एक एडवांस डिप्लोमा लेवल का कोर्स होता है,

जिसको करने के पश्चात् आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट उद्योग में आग से घटित होने वाली दुर्घटनाओं का निदान व प्रबंधन करने का कार्य करते हैं .

इस कोर्स में छात्रों को आग से बचाव, ऊंची इमारतों की सुरक्षा, उपकरणों का उपयोग, आग बुझाने के तरीके, आपदा प्रबंधन और सुरक्षा के नियमों के बारे में सिखाया जाता है।

Click Here For ADIS Online Enquiry

Subscribe Now

ADIS Eligibility | योग्यता : 

एडीस कोर्स को करने के लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की परीक्षा का पास होना अनिवार्य होता है .

इस कोर्स को करने के लिए उम्र की बाध्यता नहीं होती है.

इस कोर्स को पुरुष अभ्यर्थी के साथ महिला अभ्यर्थी भी कर सकती हैं.

कोर्स अवधि | Course Duration :

ADIS कोर्स की अवधि एक वर्ष होती है .

यह एडवांस डिप्लोमा लेवल का कोर्स होता है,

जिसको उद्योग जगत में आग व आग से सुरक्षा आदि कार्य करने के लिए किया जाता है.

 

Course NameAdvanced Diploma in Industrial Safety (ADIS)
Duration1 Year
Fees17000 – 27000
Recognised WithGovt. of India
QualificationGraduation Pass, Any Stream
Recognized InstituteNIT EDUCATION

डिप्लोमा फीस | Fees :

इस कोर्स को करने के लिए अनुमानित फीस 17,000 हजार से लेकर 27,000 रुपये तक हो सकती है.

यह फ़ीस स्थान, संस्थान, सुविधाएं, पाठ्यक्रम का स्तर आदि पर भी निर्भर करता है।

अतः एडमिशन से पहले फ़ीस आदि की सम्पूर्ण जानकारी संस्थान से प्राप्त कर लेनी चाहिए।

Click Here For ADIS Online Enquiry

Subscribe Now

मान्यता प्राप्त संस्थान | Recognized Institution : 

इस कोर्स को कराने वाले मान्यता प्राप्त संस्थानों कि हमारे देश में भरमार है,

यहाँ पर हम आपको एक ऐसे मान्यता प्राप्त संस्थान के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं,

जहाँ से आप बहुत ही कम फीस व अति पारदर्शिता के साथ प्रवेश लेकर आप इस एडीस कोर्स को कर सकते हैं .

आप ऊपर दिए गए इन्क्वारी फॉर्म को भरकर संस्थान से संपर्क कर सकते हैं .

NIT EDUCATION भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक संस्थान है, जो यूपी के जनपद गाजीपुर में स्थित है,

जहाँ से देश के कोने – कोने से अनेक विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश लेते हैं और ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा आदि के माध्यम से अपना कोर्स कर सकते हैं.

अतः आप कही भी एडमिशन लेने से पहले आप उक्त संस्थान में प्रवेश हेतु संपर्क कर सकते हैं.

निष्कर्ष :

हमें आशा है, हमारे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी आप लोगो के लिए उपयोगी सिद्ध हुई होगी,

किसी भी प्रकार से सुझाव आदि के लिए आप हमें Contact Us पेज के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है.

 

 

***************

 

government diploma in fire and safety, fire and safety diploma course fees, Diploma in fire and safety salary, Advanced Diploma in Industrial Safety Eligibility, 

Diploma in fire and safety online, Diploma in fire and safety in india, Advanced Diploma in Industrial Safety duration,

diploma in fire and safety ignou, diploma in fire and safety course duration, diploma in fire and safety subjects,

Fire safety diploma course online, Fire safety diploma course near me, Fire safety diploma course in india, 

advanced diploma in industrial safety (msbte), Advanced Diploma in Industrial Safety syllabus, Advanced diploma in industrial safety in india,

fire and safety course government colleges list, diploma in fire and safety course details,

Advanced diploma in industrial safety online, Advanced Diploma in Industrial Safety course fees, Advanced Diploma in industrial safety salary, 

 

 

4 thoughts on “Advanced Diploma in Industrial Safety (ADIS) || इंडस्ट्रियल सेफ्टी – NIT EDUCATION”

Comments are closed.