सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ (CCH / CCHN)-2025: Institute, Fee’s

नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में हम CCH / CCHN Course से जुडी जानकारी के विषय में विस्तार से बात करेंगे,

यह कोर्स आज के समय में स्वास्थ्य विभाग में बहुत ही ज्यादा रोजगार के अवसर को उपलब्ध करवा रही है |

CCH / CCHN कोर्स को करने के पश्चात् युवाओं के पास स्वरोजगार के भी तमाम अवसर उपलब्ध होते है |

तो आइये जानते है इस कोर्स के बारे में विस्तार से

CCH Full Form | सीसीएच का फुल फॉर्म :-

CCH कोर्स का फुल फॉर्म Course in Community Health होता है,

जिसे हिंदी में सामुदायिक स्वास्थ्य में प्रमाण पत्र कहा जाता है |

इस कोर्स को CCH या CCHN के नाम से भी जाना जाता है |

जहाँ पर CCH का अर्थ है  ” Certificate in Community Health” तथा

CCHN का अर्थ ” Certificate in Community Health for Nurses” होता है |

इस कोर्स को परिवार कल्याण स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तत्वाधान में मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा करवाया जाता है |

Course NameCertificate in Community Health (CCH)
Duration1 Year
Fees15,000-17,000
Recognised WithGovt. of India
QualificationGNM, BSc Nursing, BAMS etc

 

CCH Course Eligibility | सीसीएच कोर्स की योग्यता :-

CCH / CCHN कोर्स को वे अभ्यर्थी कर सकते हैं, जिन्होंने नर्सेज कोर्स ANM, GNM, BSc Nursing आदि

से सम्बंधित अपनी अकादमिक पढाई को पूरी कर ली हो

और ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाओं को देने की इच्छा रखते हैं

अर्थात वे ग्रामीण डॉक्टर के रूप में कार्य करने की इच्छा रखते हों |

इस कोर्स को रेगुलर व डिस्टेंस माध्यम में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किया जा सकता है |

इस कोर्स को वैसे तो कोई भी कक्षा 10 वीं पास अभ्यर्थी कर सकता है,

परन्तु इसका भरपूर उपयोग नर्सेज की पढाई पूर्ण करने के बाद ही सुचारू तरीके से किया जा सकता है |

Click Here For CCH / CCHN Enquiry

Subscribe Now

Course Duration | कोर्स अवधि :-

इस कोर्स की अवधि आमतौर 1 वर्ष की होती है,

परन्तु इस कोर्स को यदि किसी सरकारी प्रतिष्ठान अर्थात Integrated Programme से किया जाय,

तो इसे 6 माह में भी संपन्न किया जा सकता है |

Integrated Programme वह होता है, जो कि अभ्यर्थियों को GNM / बीएससी नर्सिंग के दौरान Appearing में ही उनके कॉलेज द्वारा ही भारत सरकार से Collaborate करके चुनिन्दा अभ्यर्थियों को करवाया जाता है. 

किसी प्राइवेट मान्यता प्राप्त संस्थान से इस कोर्स को करने की अवधि 1 वर्ष होती है |

इस कोर्स को हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही माध्यमों में किया जा सकता है |

इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य रजिस्टर्ड नर्स / Ayurveda प्रैक्टिशनर आदि

को कौशल शिक्षा प्रदान कर उनको इस योग्य बनाना होता है

कि वे ग्रामीण परिवेश में लोगों की सेवा डॉक्टर्स के अभाव में बेहतर तरीके से कर सकने में सक्षम हो सकें

और ग्रामीणों को अच्छी हेल्थ सर्विसेस प्राप्त हो सके |

CCH Medical Course Fees | सीसीएच मेडिकल कोर्स फीस :-

CCH Course की फीस अनुमानतः 15,000 से लेकर 17,000 रूपए के मध्य हो सकती है,

जोकि अलग – अलग संस्थानों में भिन्न – भिन्न हो सकती है |

यह फीस संस्थान, स्थान आदि बातों पर भी निर्भर करता है |

मान्यता प्राप्त संस्थान : Recognizes Institute / College :

वैसे तो CCH कोर्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किया जा सकता है,

पर हमारी सलाह में यूपी के जिला गाजीपुर में भारत सरकार द्वारा

मान्यता प्राप्त NIT EDUCATION एक बेहद ही लोकप्रिय संस्थान है,

जहाँ से इस कोर्स को बहुत ही कम फीस में किया जा सकता है,

साथ ही साथ इस संस्थान का समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन व पारदर्शी भी है,

जिससे किसी भी प्रकार के असुविधा से बचा जा सकता है |

Click Here For CCH / CCHN Enquiry

Subscribe Now

CCH Course ke Syllabus | सीसीएच कोर्स सिलेबस :-

इस कोर्स में निम्न विषयों की परीक्षा देनी होती है, जिसमे प्रैक्टिकल व थ्योरी के अलग – अलग मार्क्स पाने होते हैं |

  • Foundations of Community Health
  • Primary Health Care in Common Conditions
  • Public Health and Primary Health Skills

परीक्षा पेपर द्विभाषी होता है तथा अभ्यर्थी दूरी व अपनी सुविधा के अनुरूप परीक्षा माध्यम ऑनलाइन व ऑफलाइन चुन सकते हैं .

 

***************

आशा है उपरोक्त पोस्ट आपके लिये उपयोगी सिद्ध हुई होगी,

किसी भी प्रकार के अतिरिक्त जानकारी के लिये

आप हमें Contact Us पेज पर जाकर हमसे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

admission 2023 fees, cch certificate apply online, in bihar, cch course fees, cch course for cho, 
course eligibility, admission 2023 dates, course admission 2023 fees, cch alopathy course, cch course ignou, ccch , certificate course in community health,
सीसीएच कोर्स क्या है, cch course kya hai, cch कोर्स क्या है, what is cch course, details, kya hota hai, cch kya hai in hindi,  kya hota h, cch details in hindi,
cch admission, cch in hindi, medicine list, full form, medicine list in hindi, cch course, course after bhms, cch course in mumbai, full form in medical, सीसीएच ऐलोपैथी पाठ्यक्रम,
cch course details in hindi, cho bihar
medicine list,
in up, cch certificate image, cch after bhms, ccch details in hindi, cch full form in hindi, ccch course details in hindi, cch full form in medical, college in up, 
c.c.h. medical course scope, cch course duration, certificate full form,
6 month certificate course in community health under nhm, online india, medicine list, cchn course college in up, after bams, cho course details in hindi, cchn full form in medical,

c c h course in hindi, c.c.h full form in medical, Cch full form medical, Cch full form in nursing,

 

Cch full form in education, CCH Full Form in medical in Hindi, CCH full Form salary,

Cch full form homeopathy, cch certificate for bsc nursing, anm, gnm,

How to get cch certificate for bsc nursing, Cch certificate for bsc nursing fees, Cch certificate for bsc nursing online, cchn certificate,
CCHN Certificate College list, Cchn certificate online, Cchn certificate course, 6-month certificate course in community health under nhm, CCHN Certificate download, cchn फुल फॉर्म, 
cch course in bihar,

 

22 thoughts on “सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ (CCH / CCHN)-2025: Institute, Fee’s”

Comments are closed.