नमस्कार दोस्तो ! आज के इस लेख में हम आपको BOSSE Course Details जिसमे आप इसी साल बिना साल गवाए
हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने जा रहे हैं ।
सिक्किम बोर्ड || BOSSE ?
सिक्किम बोर्ड या BOSSE भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन द्वारा गठित एक ओपन / दूरस्थ बोर्ड है ,
जिसका पूरा नाम Board of Open Schooling and Skill Education है।
हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रमाण पत्र वैधता :
सिक्किम बोर्ड अर्थात BOSSE से दसवीं या बारहवीं परीक्षा देने के पश्चात
जो भी सर्टिफिकेट और मार्कशीट बोर्ड द्वारा प्रदान किया जाता है,
वह भारत सरकार के शिक्षा विभाग से प्रमाणित होने के वजह से भारत के संपूर्ण राज्यों में समस्त प्रकार के सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों के लिए पूर्णतः वैध है ।
इस बोर्ड द्वारा प्राप्त सर्टिफिकेट से आप NEET / IIT सहित तमाम भारत के तमाम विश्व विद्यालयों में प्रवेश
बिना किसी परेशानी के ले सकते हैं ।
विद्यार्थियों के हित में स्वयं बोर्ड के जिम्मेदारों द्वारा भारत के विभिन्न विश्व विद्यालयों व सरकारी दफ्तरों में
सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत RTI लगाकर इस बात की पुष्टि कर
BOSSE पर प्रकाशित, संदेह से बचें :
- 10वीं/12वीं में कम से कम एक विषय में फेल या कंपार्टमेंट प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए इसी साल परीक्षा की व्यवस्था की गई है।
- CBSE, ICSE, UP, या अन्य बोर्डों के वे छात्र जिन्होंने इस वर्ष फेल, RT, या कंपार्टमेंट प्राप्त किया है, वे केवल उसी विषय की परीक्षा देकर इसी साल अपना कीमती समय बचा सकते हैं।
- इस बोर्ड से प्राप्त सर्टिफिकेट का उपयोग आप IIT JEE, NEET, कॉलेज, विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए निकलने वाली वैकेंसियों में भी कर सकते हैं।
- यह भारत सरकार का एक ओपन बोर्ड है, जो NIOS की तरह ही मान्यता प्राप्त है।
- कॉलेज में एडमिशन के पश्चात् ऑनलाइन परीक्षा की भी सुविधा उपलब्ध है, जिससे आप दूर-दराज से भी आसानी से एडमिशन ले सकते हैं।
- बोर्ड की मार्किंग स्कीम के अनुसार, शत-प्रतिशत पासिंग रेशियो सुनिश्चित किया जाता है।
- छात्र, नौकरीपेशा, सरकारी कर्मचारी, गृहिणी आदि सभी डायरेक्ट एडमिशन लेकर 10वीं या 12वीं की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
- कोर्स में प्रवेश के लिए टीसी या माइग्रेशन सर्टिफिकेट की कोई अनिवार्यता नहीं है। एडमिशन के पश्चात, कोर्स पूर्ण होने पर कॉलेज द्वारा स्वयं टीसी और माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
- इस बोर्ड में फीस का निर्धारण छात्रों द्वारा चुने गए विषयों और प्रैक्टिकल विषयों पर आधारित होता है। इसलिए, फीस से संबंधित जानकारी के लिए कृपया कॉलेज से संपर्क करें।
फेल / नौकरीपेशा / ड्रॉपआउट आदि विद्यार्थियों के लिए सिक्किम बोर्ड :
हमारे भारत में हर साल लाखों स्टूडेंट्स हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में बैठते है
और उनमें से हजारों की संख्या में फेल या कम अंक प्राप्त करते हैं,
जिसका कारण उनकी उनके विषय वस्तु पर अच्छी पकड़ न होना या किसी अन्य परिस्थितिजन्य कारणों से घटित होता है।
ऐसे में Board of Open Schooling and Skill Education (BOSSE) की मदद से स्टूडेंट्स बिना अपना साल बर्बाद किए हुए उसी साल परीक्षा देकर अच्छे अंक से पास हो सकते हैं।
बोर्ड से संबद्ध मान्यता प्राप्त संस्थान :
भारत में इस बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थानों की संख्या बहुत है।
परंतु हम यहां पर आपको काफी चर्चित, पारदर्शी व शत प्रतिशत रिजल्ट देने वाले संस्थान एन आई टी एजुकेशन / नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉगीज के बारे में आपको जानकारी प्रदान कर रहे हैं,
जिसका इंक्वायरी लिंक नीचे दिया जा रहा है, जहां से आप इंक्वायरी कर कोर्स से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
Click Here For 10th / 12th प्रवेश Course Enquiry
ADMISSION OPEN (BOSSE- SIKKIM) – EXAM IN JULY 24 (CLASS 10th & 12th) :
ADMISSION MODE- TOC, REPEAT/DUAL और PART ADMISSION में प्रवेश – जुलाई परीक्षा 2024
TOC :-
TOC क्रेडिट का ट्रांसफर है। इसमें हम किसी भी बोर्ड से न्यूनतम 1 और अधिकतम 4 उत्तीर्ण (क्रेडिट) विषय स्वीकार करेंगे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि टीओसी केवल कंपार्टमेंट वाले छात्रों के लिए नहीं है, यह पास छात्रों के लिए भी मान्य है।
जो छात्र अन्य बोर्ड से अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे अन्य बोर्ड से टीओसी श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं। प्रक्रिया वही होगी.
PART ADMISSION :-
PART ADMISSION केवल उत्तीर्ण छात्रों के लिए है। इसमें न्यूनतम 1 विषय और अधिकतम 4 विषय चुने जा सकते हैं।
REPEAT/DUAL :-
REPEAT/ DUAL उन छात्रों के लिए है जो पिछले 10 वर्षों में सभी पेपरों में फेल हुए हैं।
कृपया ध्यान दें कि पिछले 10 वर्षों (2014) तक की पूरी फेल मार्कशीट पर ही विचार किया जाएगा।
निष्कर्ष :-
आशा है उपरोक्त पोस्ट आपके लिये उपयोगी होगा , अधिक जानकारी के लिये आप हमसे संपर्क कर सकते हैं .
What to do if we fail in 10th science, What to do if we fail in 10th maths,
What to do if we fail in 10th english,
Bosse 10 fee structure, Bosse 10 result, Bosse 10 fees, Bosse 10 sikkim,
sikkim fee structure, sikkim fees, login, student login,
What to do if we fail in 10th cbse, options for 10th failed students, if we fail in 10th class in one subject,
what happens if we fail in boards class 10 cbse, what happens if we fail in boards class 10 icse,
Options for 10th failed students maths, Best options for 10th failed students,
Options for 10th failed students in india, 10th fail college admission, 10th fail students,
diploma courses for 10th fail students, 10th fail college admission near me, 10th fail course list in hindi, www.bosse.ac.in result, Bosse sikkim marksheet download 2020,
Sikkim board in hindi website, Sikkim board in hindi result, Sikkim board in hindi pdf, bosse sikkim fake or real,
bosse sikkim marksheet download pdf, bosse sikkim result 2023, bosse sikkim 10th result 2023, sikkim board marksheet,
10th from bosse in hindi syllabus, 10th from bosse in hindi pdf download, 10th from bosse in hindi fees,
10th from bosse in hindi fee structure, sikkim marksheet download, fees, BOSSE, Sikkim Certificate,
result, admin login, Bosse sikkim marksheet download pdf 2024 download, sikkim marksheet download