Course on Computer Concept, CCC कोर्स, अवधि, फीस

Course on Computer Concept, CCC कोर्स , अवधि , फीस के बारे में :-

Course on Computer Concept एक ऐसा कोर्स है जोकि आज के समय में लगभग हर विद्यार्थियों की आवश्यकता है

क्योकि किसी भी विद्यार्थी को कम से कम किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाने हेतु इस कंप्यूटर कोर्स को करना आवश्यक हो गया है |

इसके लिए उसे कम से कम फीस में ट्रिपल सी का कोर्स उपलब्ध होता है |

यह एक ऐसा कोर्स होता है कि जो कि लगभग सभी सरकारी नौकरियों में मांगा जाता है,

इस कोर्स को करने के बाद यह माना जाता है कि

विद्यार्थी को कंप्यूटर की मूलभूत संकल्पना में उसको समस्त ज्ञान प्राप्त हो गया है,

वह कंप्यूटर का परिचालन सुचारू तरीके से कर सकता है

तथा वह अपनी आवश्यकताओं को व समस्त ऑफिशियल काम को आसानी से कर सकता है |

Course on Computer Concept कोर्स अवधि :-

ट्रिपल ‘सी’ कोर्स एक ऐसा कोर्स है ,

जिसकी अवधि 80 घंटे की होती है तथा

इसमें कुल 8 अध्याय पढ़ने होते हैं,

समस्त प्रकार के प्रश्न इन्हीं 8 अध्यायों में से आते हैं,

इन अध्यायों को ध्यान से पढ़ने के बाद कोई भी विद्यार्थी आसानी से ट्रिपल ‘सी’ का एग्जाम पास कर सकता है |

यह कोर्स भारत सरकार की स्वायत संस्था राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) द्वारा संचालित करवाया जाता है तथा

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से

स्वायत्त रूप से भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कुछ संस्थानों द्वारा भी यह कोर्स करवाया जाता है |

ट्रिपल सी की फीस कितनी होती है :-

इस कोर्स को किसी संस्थान से करने पर इसकी फीस लगभग 3000 से 5000 के बीच में हो सकती है तथा

यदि कोई अभ्यर्थी इस कोर्स को डायरेक्ट साइट पर जाकर के भरता है तो उसकी फीस ₹ 590 लगती है,

इस कोर्स का फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी का 1-2 महीने के बाद उसका एग्जाम का एडमिट कार्ड आ जाता है और

तत्पश्चात अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के दिए गए पते पर जा करके अपना एग्जाम देता है |

CCC कोर्स करने का क्या फायदा है :-

ट्रिपल सी कोर्स करने का मुख्य फायदा यह होता है

कि तमाम सरकारी नौकरियों में लेखपाल, वीडियो सहित आदि भर्तियों में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है,

जिसकी वजह से इस कोर्स को करने की आवश्यकता पड़ती है,

इस कोर्स को करने के बाद एक विद्यार्थी कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान को प्राप्त कर लेता है तथा

पास करने के बाद उसे भारत सरकार द्वारा एक प्रमाण पत्र भी मिलता है,

जो कि पूरे नेशनल लेवल पर मान्य होता है |

ट्रिपल ‘सी’ कोर्स डिप्लोमा है या सर्टिफिकेट कोर्स ? :-

आपकी जानकारी के लिए हम यहाँ पर बता रहे है की बहुत ही विद्यार्थिओं के मन में यह प्रश्न उठता है कि

यह कोर्स कोई डिप्लोमा कोर्स है या फिर साधारण सर्टिफिकेट कोर्स ,

जिसका जवाब यह है कि

इस कोर्स की अवधी केवल 10 दिनों की होती है तथा यह 80 घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स है

क्या ट्रिपल सी में माइनस मार्किंग होती है :-

जी नहीं ! इस कोर्स के परीक्षा में जो प्रश्न आते हैं , उसमे नकारात्मक अंक (Negative Marking) नहीं होती है |

ट्रिपल सी का टेस्ट कैसे होता है :-

ट्रिपल सी कोर्स का एग्जाम ऑनलाइन मोड (Online Mode) में होता है |

इसमें विद्यार्थियों को कंप्यूटर पर बैठ कर ऑनलाइन एग्जाम देना होता है तथा पेपर का माध्यम द्विभाषी (Belingual) होता है |

ट्रिपल सी का फॉर्म कब आएगा :-

ट्रिपल सी का परीक्षा फॉर्म प्रत्येक महीने के समस्त दिन भरा जाता है,

इस क्रम में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संपर्क करके फॉर्म भरा जा सकता है या

अभ्यर्थी द्वारा भी खुद भी भरा जा सकता है |

हम कितनी बार सीसीसी परीक्षा दे सकते हैं :-

सीसीसी (CCC) की परीक्षा को एक अभ्यर्थी द्वारा अनेको बार दिया जा सकता है,

इस सन्दर्भ में परीक्षा एजेंसी NIELIT द्वारा ऐसी कोई भी बात नहीं कही गयी है कि

एक अभ्यर्थी कितनी बार इस फॉर्म को भर सकता है |

सीसीसी परीक्षा में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं :-

सीसीसी (CCC) की परीक्षा में कंप्यूटर की संकल्पनाओं से सम्बंधित बेसिक प्रकार से प्रश्न पूछे जाते है,

इस कोर्स में आने वाले प्रश्नों का प्रकार इसके सिलेबस को देखकर जाना जा सकता है |

Course on Computer Concept क्या सभी सरकारी नौकरियों में इसके प्रमाण पत्र को प्रयोग किया जा सकता है ? :-

उपरोक्त प्रश्न के जवाब में हम यह बताना चाहेंगे कि

जिन सरकारी नौकरियों में ‘सीसीसी’ प्रमाणपत्र की मांग करता है ,

हम सिर्फ उन्ही फॉर्म में केवल दिए गए उन्ही पदों के सापेक्ष इसका प्रमाण पत्र प्रयोग में लाया जा सकता है |

इसके विपरीत जिन फॉर्म्स के पदों में कोर्स की अवधी कम से कम 90 दिनों की मांगता है ,

वहाँ पर ‘CCC’ का प्रमाण पत्र प्रयोग में नहीं लाया जा सकता है ,

इसके लिए भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से BCC (बेसिक कंप्यूटर कोर्स) आदि (etc.) के प्रमाण पत्र को प्रयोग में लाया जाता है |

Course on Computer Concept कोर्स के लिए आवदेन कैसे करें ? :-

चुकी इस कोर्स को करने में धन व समय दोनों ही लगता है ,

अतः किसी भी विद्यार्थी को ‘CCC’ कोर्स को करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संपर्क करना चाहिए

जहाँ से वह पूर्ण अध्ययन उपरांत ही संस्थान द्वारा फॉर्म भरा जाता है ,

जिससे विद्यार्थी के पास हो जाने की संभावना पूर्ण रूपेण होती है |

फिर भी यदि किसी विद्यार्थी का अध्ययन पूर्ण रूपेण हो गया है ,

तो वह निम्न (following) लिंक की सहायता से अपना बोर्ड फॉर्म भर सकता है |

‘सीसीसी’ कोर्स का बोर्ड फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें  

Course on Computer Concept कोर्स के लिए परीक्षा रिजल्ट कैसे देखें ? :-

यदि किसी विद्यार्थी का अध्ययन पूर्ण रूपेण हो गया है

और वह परीक्षा में सफलता पूर्वक पास हो गया है,

तो वह अपना परीक्षा परिणाम ‘NIELIT’ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकता है |

Course on Computer Concept कोर्स का परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें  

***************

हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि

हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्पूर्ण सिद्ध होगी,

यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो

तो आप हमारे इस वेबसाइट के कांटेक्ट अस पर जाकर सीधी बात या मैसेज कर सकते है ।

यदि आपको उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी हो

तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना न भूलें।

 

 

Leave a Comment