Diploma in Nursing Care Assistant : फुल फॉर्म, फीस, एडमिशन, आदि

नमस्कार, हम यहाँ पर आज Diploma in Nursing Care Assistant In Hindi (डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट) (DNCA) कोर्स के बारे में,

फुल फॉर्म फीस, एडमिशन प्रक्रिया, कोर्स करने के फायदे आदि के विषयों पर जानकारी प्राप्त करेंगे,

जिसकी कोर्स अवधि 2 सालों की होती है |

Diploma in Nursing Care Assistant In Hindi :-

डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट (DNCA) 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है,

जिसके अंतर्गत नर्सिंग असिस्टेंट व सहायक कौशल ज्ञान के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है ।

इस कोर्स को करने के बाद छात्र नर्सिंग के बुनियादी सिद्धांत, सामुदायिक रोग, चिकित्सा-सर्जिकल संचालन आदि विषयों के बारे में सीखते हैं ।

नर्सिंग देखभाल सहायकों को नर्स सहयोगी के रूप में भी जाना जाता है ।

ये लोग योग्य नर्सों (RNs) और डॉक्टरों के साथ या उनकी देखरेख में काम करते रहते हैं ।

इस कोर्स की मांग नर्सिंग होम, चिकित्सा लेखन, प्रशासन, स्वास्थ्य देखभाल केंद्र, शैक्षिक संस्थानों आदि क्षेत्रों में नर्सिंग सहायक के रूप में इस डिप्लोमा कोर्स की भारी मांग हमेशा से ही रही है।

Click Here For DNCA Course Enquiry

Subscribe Now

DNCA कोर्स की योग्यता :-

डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट डिप्लोमा (DNCA) कोर्स के लिए योग्यता निम्न प्रकार से है –

DNCA पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिये विद्यार्थी को कम से कम भारत के

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं या इसके समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण  होना आवश्यक होता है ।

डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट (DNCA) में प्रवेश प्रक्रिया :-

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये निम्न दो प्रकार से प्रक्रिया

मेरिट-आधारित प्रवेश (Merit Based Admission) :-

  • डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट (DNCA) कोर्स के लिए आवेदन पत्र जमा करने के बाद, विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज की संबंधित प्रवेश प्रक्रियाओं में भाग लेने के लिए कहा जाता है।
  • योग्यता-आधारित प्रवेश के तहत (Merit Based Admission), व्यक्तिगत कॉलेज (Private College) सभी आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद निर्धारित तिथि और समय के भीतर मेरिट सूची जारी करते हैं।
  • व्यक्तिगत कॉलेजों (Private Colleges) की प्रवेश नीतियों के अनुसार, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा या व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बैठने के लिए कहा जा सकता है।
  • हालांकि, ज्यादातर मामलों में, कॉलेजों द्वारा जारी मेरिट सूची के अनुसार उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा। केवल कुछ कॉलेजों को उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा या व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता होती है।

Click Here For DNCA Course Enquiry

Subscribe Now

सीधे प्रवेश (Direct Admission) :-

  • इस कोर्स के नाम से पता चलता है कि उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम की पेशकश करने वाले नर्सिंग कॉलेज में आवेदन करने के लिए कहा जाता है।
  • एक आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क का भुगतान किया जाता है, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम में प्रवेश की पेशकश की जाती है । उन्हें पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए किसी अन्य चयन मानदंड को पूरा करने की आवश्यकता नहीं होती है।

नोट (Note) :- पाठ्यक्रम की पेशकश करने वाला प्रत्येक कॉलेज व्यक्तिगत आवश्यकताओं को परिभाषित करता है।

अतः सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पसंद के कॉलेज के प्रवेश के लिए दिशानिर्देशों को भली भांति पढ़ें।

डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट की फीस :-

डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट (DNCA) कोर्स के लिए औसत पाठ्यक्रम शुल्क विभिन्न कॉलेजों में भिन्न होता है।

सरकारी और निजी दोनों कॉलेजों में DNCA कोर्स के लिए औसत पाठ्यक्रम शुल्क इस प्रकार से हो सकते हैं –

सरकारी या सार्वजनिक कालेजों में इसकी फीस लगभग 15000 से 35000 रूपये तक हो सकती है

तथा निजी कालेजों में इसकी फीस लगभग 23000 से 55000 रूपये तक हो सकती है,

जो की अलग – अलग कालेजों पर निर्भर करती है ।

 

डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट का सिलेबस (Syllabus) :-

डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट (DNCA) कोर्स का सेमेस्टर- वाइज (Semester Wise) पाठ्यक्रम (Syllabus) निम्न प्रकार से है-

Semester-1:

Introduction to Nursing
Introduction to Pharmacology
Basic Human Sciences- Anatomy, Physiology, Pathology
Community Health Nursing

 

Semester-2:

First Aid
Nutrition
Computer Application
Communicative English

 

सेमेस्टर-3:

Pediatric Nursing
Sociology
Personal Hygiene
Psychology

 

सेमेस्टर-4:

Principles of Epidemiology and Epidemiological Methods
Ward Management
Gynecological Nursing
Family Health Nursing care

 

नर्सिंग असिस्टेंट के लिए कुछ अच्छे कॉलेजों की सूची :-

डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट कैरियर विकल्प व नौकरी की संभावनाएं :-

इस कोर्स को करने के बाद एक विद्यार्थी या प्रशिक्षित व्यक्ति सरकारी व निजी दोनों संस्थान में कार्य कर सकते है –

रोजगार क्षेत्र :

  • निजी और सरकारी अस्पताल
  • निजी अस्पताल
  • गैर सरकारी संगठनों
  • हेल्थकेयर सिस्टम्स क्लीनिक और
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)

DNCA कोर्स के बाद निम्नलिखित पदों में जॉब कर मिल सकती हैं :

  • आपातकालीन नर्स
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स
  • नर्सिंग प्रभारी
  • संक्रमण नियंत्रण नर्स

Click Here For DNCA Course Enquiry

Subscribe Now

Nursing Assistant कोर्स के बाद वेतन :-

नर्सिंग असिस्टेंट (DNCA) कोर्स करने के बाद एक व्यक्ति सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में काम कर सकते हैं तथा नर्सिंग असिस्टेंट कोर्स के बाद औसत वेतन 2,00,000- 3,50,000 प्रति वर्ष प्राप्त किया जा सकता है ।

Nursing Assistant का कार्य क्या होता है?

  • डॉक्टरों (Doctors) व नर्सों (Nurses) द्वारा दिए गए कार्यों / निर्देशों को पूरा करना
  • मरीजों को भोजन कराना
  • रोगी की स्वच्छता (Cleaness) का ध्यान रखें (उन्हें नहलाना, उनके कमरे की सफाई करना, उन्हें संवारना आदि कार्य)
  • मरीजों के कमरों में उपकरण, सामान आदि आवश्यक चीजों की व्यवस्था करना
  • रिकॉर्ड (Record) रोगियों के शरीर के आँकड़े (नाड़ी, वजन, रक्तचाप आदि)
  • दवाओं का प्रशासन करना
  • रोगियों (Patients) और उनके परिवार के सदस्यों के साथ संवाद (Conversation) करना
  • परीक्षण (Examination) और उपचार (Curing) प्रक्रियाओं के लिए रोगियों को ले जाने का कार्य

नर्सिंग असिस्टेंट के लिए आवश्यक कौशल :

  • मरीजों के प्रति वास्तविक देखभाल वाला रवैया
  • अच्छा संचार कौशल
  • तकनीकी जानकारी
  • नर्सिंग ज्ञान
  • कभी-कभी विषम परिस्थितियों में लंबे समय तक काम करने की सहनशक्ति और इच्छा

आशा है हमारे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध हुई होगी,

किसी भी प्रकार के शंका – समाधान के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स या हमारे Contact Us पेज के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है |

*******************

FAQ :

प्रश्न: नर्सिंग असिस्टेंट कोर्स क्या है? (Nursing Assistant Course Details In Hindi)

उत्तर : डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट (DNCA) 2 साल का डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) होता है,

जिसमें नर्सिंग असिस्टेंट / सहायक कौशल और ज्ञान के बारे में जानने को मिलता है।

पाठ्यक्रम कोर्स अवधी के दौरान, छात्र नर्सिंग के बुनियादी सिद्धांत, सामुदायिक रोग, चिकित्सा-सर्जिकल संचालन आदि जैसे विषयों के बारे में भी सीखते हैं।

प्रश्न: नर्सिंग असिस्टेंट कोर्स के लिए योग्यता क्या होती है ?

उत्तर: इस कोर्स की योग्यता 10वीं पास (10th Pass) होना अनिवार्य है ।

प्रश्न: क्या मैं बिना किसी प्रवेश परीक्षा के DNCA कोर्स में प्रवेश कर सकता हूँ ?

उत्तर : जी हाँ, कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं , जहाँ पर आप सीधे प्रवेश पा सकते हैं ।

प्रश्न: नर्सिंग असिस्टेंट का कोर्स कितने साल का होता है ?

उत्तर : डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट (DNCA) का कोर्स मुख्यतः 2 साल का होता है ।

प्रश्न: नर्सिंग असिस्टेंट का क्या काम होता है ?

उत्तर : नर्सिंग असिस्टेंट का कार्य रोगियों की देखभाल , उनके उचित उपचार के लिए उनके रिकॉर्ड फाइल को मेन्टेन रखना आदि होता है ।

प्रश्न: नर्सिंग कितने प्रकार की होती है ?

उत्तर : नर्सिंग कोर्स में दाई का काम और प्रसूति नर्सिंग (Midwifery and Obstetrical Nursing), लाइब्रेरी कार्य,

सह पाठ्यक्रम गतिविधियां, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग, बाल स्वास्थ्य नर्सिंग, मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग आदि कार्य करने होते हैं ।

प्रश्न: नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ?

उत्तर : यदि नर्सिंग कोर्स की बात करें तो डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट (DNCA) कम आय वर्ग के लोगों के लिए बहुत ही उपयुक्त कोर्स है ।

DNCA Course fees, नर्सिंग असिस्टेंट सैलरी, नर्सिंग असिस्टेंट क्या होता है , Nursing Assistant, 10वीं के बाद नर्सिंग कोर्स , 10th ke baad medical course

DNCA course Colleges near me, DNCA course in Hindi, DNCA course After 10th, Nursing Assistant course salary, Nursing Assistant course fees,

नर्सिंग असिस्टेंट सैलरी, डिप्लोमा इन नर्सिंग, diploma in home nursing kya hota hai, diploma in nursing in hindi,

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सैलरी, नर्सिंग असिस्टेंट क्या होता है, nursing assistant course fees, assistant nursing superintendent,

diploma in health assistant, diploma in home nursing salary, dnca course fees, डिप्लोमा इन नर्सिंग कोर्स, nursing assistant course,

diploma in patient care assistant, diploma in patient care, patient care assistant course,

dnca course kya hota hai, आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट भर्ती 2023, आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट भर्ती 2023 syllabus,

diploma in nursing care assistant in hindi, diploma in nursing care assistant after 10th, dnca course in hindi, हेल्थ केयर कोर्स,

nursing care assistant course, diploma in patient care assistant, dnca course apply online 2023, डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट, dnca course college, नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स, dnca full form, nursing assistant in hindi,

course fees, dnca course fees near Varanasi, Uttar Pradesh,

dnca course fees near Ghazipur, Uttar Pradesh, diploma in nursing assistant salary, 

dnca course near me, nursing assistant course qualification

 

 

 

 

 

 

 

6 thoughts on “Diploma in Nursing Care Assistant : फुल फॉर्म, फीस, एडमिशन, आदि”

  1. DNCA का कोर्स जरना चाहते हैं पूरे दो साल का कितना पैसा लगेगा

  2. kitna पैसा लगेगा यह जानना चाहतव हैं ।

  3. DNCA Course करना चाहते हैं। इसके लिए योग्यताएं और फी क्या आएगा। जानकारी चाहिए।

  4. आपके साथ एक मान्यता प्राप्त संस्थान की जानकारी साझा कर रहे है, कृपया इस संस्थान के इंक्वायरी फॉर्म को भरे, संस्थान से खुद कॉल करके आपको सूचना दी जाएगी

    https://www.nitghazipur.in

Comments are closed.