नमस्कार, आज हम स्वास्थ्य क्षेत्र के DMLT Course कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, जिसके बिना मेडिकल क्षेत्र पूर्णतया अधूरा है |
हम यहाँ पर डी एम एल टी कोर्स के बारे में बात कर रहे है, जिसका पूर्ण विवरण निम्न प्रकार से दिया जा रहा है —
DMLT Full Form in Hindi | डी एम एल टी कोर्स का फुल फॉर्म :
डी एम एल टी कोर्स का फुल फॉर्म Diploma in Medical Laboratory Technology (डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी) होता है,
यह एक ऐसा कोर्स होता है, जो कि मेडिकल के क्षेत्र में कार्य करने के लिए विद्यार्थियों को करना बहुत ही आवश्यक होता है,
इस कोर्स की सहायता से एक कुशल या प्रशिक्षित व्यक्ति बीमार व्यक्तियों के रक्त, मल, मूत्र, वीर्य आदि का अपने प्रयोगशाला में जाँच करता है
और उसके रोगों का पता लगाकर उसके उपचार हेतु सम्बंधित चिकित्सक को Medical Report देने का कार्य करता है |
DMLT Course Eligibility | डीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता :
इस 2 वर्षीय कोर्स को करने के लिए विद्यार्थिओं को
मैथ या बायो स्ट्रीम से साथ कम से कम 12 की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है,
इसके अलावा कुछ संस्थान ऐसे भी हैं,
जो कि स्वायत्त रूप से इस कोर्स को कक्षा 10वीं पास / 12वीं पास होने पर भी कराते है .
कोर्स में प्रवेश से पूर्व विद्यार्थियों को चाहिए कि
वह सम्बंधित संस्थान से कोर्स की वैधता, उपयोगिता आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेवें.
कोर्स अवधि | Course Duration :
डी एम एल टी कोर्स की अवधी 2 वर्षो की होती है | यह एक प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स होता है,
जिसको करने के बाद एक विद्यार्थी सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन कर सकता है
या फिर अपना खुद का मेडिकल लैब खोलकर स्व- रोजगार कर सकते हैं |
यह कोर्स पैरामेडिकल कोर्स की श्रेणी में आता है |
कुछ संस्थानों में 6 महीनों की अलग से इंटर्नशिप भी करवाया जाता है,
इस प्रकार इस कोर्स की अवधि 2 साल 6 महीने की हो जाती है |
शुरू के 2 सालों में थ्योरी तथा प्रैक्टिकल नॉलेज के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है तथा
अंतिम 6 महीनों में विद्यार्थी को किसी अस्पताल में इंटर्नशिप करना पड़ता है |
इंटर्नशिप करना कोई Mandatory नहीं होता है, परन्तु जानकारी के लिए अत्यंत आवश्यक होता है |
कोर्स | डी एम एल टी (DMLT) |
योग्यता | 12th पास (Maths / Bio) |
कोर्स अवधि | 2 वर्ष |
उम्र | कोई सीमा नही |
फ़ीस | 30000 से 35000 रुपये प्रति वर्ष |
मान्यता प्राप्त संस्थान | NIT EDUCATION |
कैरियर के अवसर | मेडिकल लैब, हॉस्पिटल, जन स्वास्थ्य केंद्र, |
मान्यता प्राप्त संस्थान | Recognized College :
यूपी के जनपद गाजीपुर में NIT EDUCATION एक ऐसा संस्थान है, जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है
और विभिन्न प्रकार के पैरामेडिकल कोर्सेज को यूनिवर्सिटी आदि से जुड़कर
आपके लिए आपके लिए कम फीस में पूर्ण पारदर्शी व्यवस्था के साथ करवाता है .
आप ऊपर दिए गए इन्क्वारी फॉर्म के माध्यम से उक्त संस्थान में संपर्क कर सकते हैं .
Tag:
Dmlt course details in hindi pdf, BMLT Course Details in Hindi, Dmlt course details in hindi after 12th
Dmlt full form, DMLT course Fees in Government College, DMLT course Fees in private College
course qualification, DMLT Course in government College, top and best dmlt institute in ghazipur,
correspondence college, ugc approved, Paramedical College Ghazipur, up, near me,