नमस्कार दोस्तों ! आज इस लेख में हम डी एन वाई एस मेडिकल कोर्स के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे,
साथ ही साथ इस कोर्स के फुल फॉर्म, समय, फ़ीस, इंस्टीट्यूट,
जॉब या कैरियर का विकल्प आदि की पूरी जानकारी यहाँ पर जानेगें।
DNYS डिप्लोमा कोर्स (नेचुरोपैथी डॉक्टर कैसे बनते हैं ) ?
यहाँ पर हम लोग DNYS Course के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जो की विगत कई वर्षों में अपनी लोकप्रियता विद्यार्थियों के नजरों में बना चूका है ।
Diploma in Naturopathy and Yogic Science कोर्स कोरोना अवधी के दौरान बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हुआ है
तथा हमारे समाज में इस पद्धति से उपचार लेने वालों की संख्या में बहुत ही वृद्धि हुई है ।
DNYS कोर्स की सहायता से युवा लोग भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से रोजगार के अवसर आसानी से ढूढ़ रहे है ।
तो आइये जानते हैं इस DNYS कोर्स के बारे में विस्तार से ………
Click Here For DNYS Course Enquiry
DNYS Full Form :
DNYS डिप्लोमा का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंस (Diploma in Naturopathy and Yogic Science) होता है।
डी एन वाई एस कोर्स कितने साल का होता है?
DNYS एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसको अलग-अलग संस्थान 2 वर्ष या 3 वर्ष में संपन्न कराते है,
जिसके पाठ्यक्रम में योगा व प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति (आयुर्वेद) भी शामिल होता है।
Dnys कोर्स क्या है?
इस कोर्स के लिए योग्यता कम से कम अभ्यर्थी का 12 वीं पास होना जरूरी होता है
तथा इंटरमीडिएट में बायो सब्जेक्ट का भी होना जरूरी होता है ।
परन्तु कई संस्थानों में इस कोर्स को कक्षा 10 वीं के आधार पर भी करवाया जाता है ,
यह सब बाते संस्थान आदि पर निर्भर करता है ।
DNYS Course Duration :
इस कोर्स की अवधी 3 वर्षों की होती है तथा यह कोर्स डिप्लोमा लेवल का कोर्स होता है ,
जो की आयुर्वेद एवं नेचुरोपैथी की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान करता है ।
DNYS Course Fees :
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए औसतन फीस प्रति वर्ष 9500 /- से लेकर 12500/- के हिसाब से हो सकता है , जो की समय , संस्थान , लोकेशन आदि बातों पर भी निर्भर करती रहती है ।
Click Here For DNYS Course Enquiry
DNYS Course in Ghazipur Course Institute :
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कोई भी इच्छुक विद्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में अपना एडमिशन लेकर अपने अध्ययन को जारी रख सकता है ।
DNYS क्या है Course Career :
इस कोर्स के करने के बाद तमाम नौकरीयों के लिए द्वार सदा ही विद्यार्थियों के लिए खुले रहते हैं ।
वे आयुर्वेदिक डॉक्टर , नेचुरोपैथी डॉक्टर सहित प्राथमिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य करके समाज सेवा में अपना योगदान दे सकते है ।
क्या मैं डिप्लोमा के बाद डीएनएस कर सकता हूं?
जी हाँ ! अगर आप प्राकृतिक चिकित्सा में रूचि रखते हैं, तो आप इस कोर्स को करके जन समुदाय की सेवा कर सकते हैं |
DNYS Can Open Clinic | डीएनएस क्लीनिक खोल सकता है ?
जी हाँ ! जिले के आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी (DAUO) के कार्यालय से परमिशन या NOC लेकर खोला जा सकता है |
*****************
आशा है , हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप पुर्णतः संतुष्ट होंगे, अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Contact us फॉर्म को भरकर एडमिशन से रिलेटेड मान्यता प्राप्त संस्थान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
DNYS क्या है, Diploma in Naturopathy (DNYS), dnys course in hindi, dnys is a doctor,
List of Top DNYS Colleges Uttar Pradesh, DNYS (Diploma in Naturopathy and Yogic Science),
DNYS (Diploma in Naturopathic & Yoga Science) 3 Years, dnys course in ignou,
dnys course details in hindi, d.n.y.s use dr, d.n.y.s use dr in hindi, dnys प्रमाण पत्र, dnys full form in hindi, dnys kya hai,