DPT कोर्स क्या है? | DPT Course Details in Hindi

DPT Course Kya hai :

नमस्कार दोस्तों ! आज इस लेख में हम आपको 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स DPT के बारे में बताने जा रहे हैं

इस कोर्स में विद्यार्थी को फिजियोथैरेपी सिखाया और पढ़ाया जाता है।

12th पास करने के बाद जो विद्यार्थी फिजियोथैरेपिस्ट बनना चाहते हैं उनके लिए यह पोस्ट काफी फायदेमंद है।

क्योंकि DPT कोर्स को आप 2 वर्षों में Complete करने के बाद मेडिकल लाइन में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

इस कोर्स में विद्यार्थी को मनुष्य के शरीर को Exercise की मदद से स्वस्थ रखना एवं मांसपेशियों से संबंधित जितनी भी परेशानियां होती है उन्हें ठीक करना सिखाया जाता है,

जिससे कि वे एक अच्छे फिजियोथैरेपिस्ट बन कर परेशान लोगों की मदद कर सके।

Click Here For DPT Course Enquiry

Subscribe Now

यदि आप करना चाहते हैं तो आपको 12th पास बायो सब्जेक्ट से करनी होगी और यदि आप इसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं कि कैसे DPT में एडमिशन ले स्कूल की कितनी फीस होती है।

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

आज विद्यार्थियों के लिए करियर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के बहुत अच्छे कोर्स उपलब्ध है लेकिन सही Course Choice करें यह जानना बहुत जरूरी है

 

आज हम इस लेख में आपको DPT Course के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे इसके लिए आपको हमारे साथ अंत तक बना रहना होगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि DPT Course Kya hai और कैसे आपस में एडमिशन ले सकते हैं।

DPT Course Details in Hindi – Overview

 

Course NameDPT Course
 DPT Full FormDiploma in Physiotherapy
Types of courseडिप्लोमा कोर्स
Semesterसेमेस्टर            चार
Eligibilityमान्यता प्राप्त विद्यालय से बारहवीं पास (न्यूनतम 45%)
Admissionमेरिट/प्रवेश परीक्षा , प्रवेश परीक्षा        BCECE, CPPNEE, NILD CET, LPU NEST, IPU CE
Feesनिजी संस्थान : ₹50,000/- से ₹2,50,000/-

सरकारी संस्थान : ₹5,000/- से ₹20,000/-

जॉबरिहैबिलिटेशन स्पेशलिस्ट, रिसर्च असिस्टेंट,

 

DTP Course क्या है ? (What is DPT Course)

DTP Course एक पैरामेडिकल कोर्स है जिसका पूरा नाम Diploma in physiotherapy होता है

इस कोर्स में यदि आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ क्वालिफिकेशन की शर्तों को पूरा करना होता है, तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं

DTP Course की योग्यता (DTP Course Eligibility Criteria)

  • विद्यार्थी को कक्षा 12वीं में पास होना चाहिए 12th वह किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कर सकता है।

 

  • विद्यार्थी तभी इस कोर्स में एडमिशन ले सकता है जब उसने 12वीं की कक्षा विज्ञान फिजिक्स और केमिस्ट्री सब्जेक्ट से पास किया हो।

 

  • इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कम से कम विद्यार्थी को 45% या इससे अधिक नंबरों की आवश्यकता होगी।

 

  • यदि विद्यार्थी गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है। तो उसे पहले एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।

DPT Course Full Form in Hindi

DPT का फुल फॉर्म (डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी) Diploma in Physiotherapy है।

Click Here For DPT Course Enquiry

Subscribe Now

 

DTP Course कितने साल का होता है?

DTP Course  को विद्यार्थी मात्र 2 वर्षों में ही पूरा कर सकता है।

इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थी को थियोरेटिकल एवं फिजियोथैरेपी की प्रैक्टिकल जानकारी सिखाई जाती है

इस कोर्स में 2 साल के अंदर चार बार परीक्षा देनी होती है।

क्योंकि यह कोर सेमेस्टर पर आधारित होता है इसमें विद्यार्थी से दूसरे सेमेस्टर और चौथे सेमेस्टर में प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाती है

इन सभी मित्रों को पास करने के बाद ही विद्यार्थी को फिजियो थेरेपी का डिप्लोमा मिलता है।

DTP Course की फीस कितनी है ?

इस कोर्स को आप सरकारी या निजी दोनों संस्थानों से कर सकते हैं

बस फर्क इतना होता है कि निजी संस्थानों की फीस सरकारी संस्थानों से ज्यादा होती है।

सरकारी संस्थानों की फीस तो कम होती है साथ ही एसटी एससी वर्ग के छात्रों को कुछ छूट भी दी जाती है।

परंतु यह भी ध्यान देने वाली बात है कि सरकारी संस्थान में एडमिशन लेने के लिए एक इंटरेस्ट परीक्षा देनी होती है।

परंतु निजी संस्थान किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं लेता है सीधा एडमिशन दे देता है।

गवर्नमेंट संस्थान की  फीस –

यदि सरकारी संस्थान से इस कोर्स को किया जाता है

तब आपको मात्र 5000 से लेकर ₹20000 तक की फीस पे करनी हो सकती है।

और यदि आप ऐसी ऐसी वर्ग से आते हैं तो आपको एक विशेष छूट भी दी जाएगी।

परंतु यदि आप प्राइवेट या निजी संस्थान से डीटीपी कोर्स करते हैं

तब आपको कुछ ज्यादा fees pay करनी होती है।

Click Here For DPT Course Enquiry

Subscribe Now

 

निजी संस्थान की फीस –

इस स्थान से डीटीपी कोर्स करने के लिए आपको 50000 से लेकर 250000 तक की राशि पर करनी हो सकती है।

बहुत ही आसानी से इन संस्थानों में आप एडमिशन ले सकते हैं।

DTP Course May एडमिशन कैसे लें ?

  • यदि आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो प्राइवेट या गवर्नमेंट 2 में से किसी भी इंस्टिट्यूट के द्वारा इस कोर्स को कर सकते हैं।
  • इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 2 तरीके मिल सकते हैं इन दोनों का इस्तेमाल करके आप आराम से इस कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।

 

  • पहला मेरिट लिस्ट के द्वारा तथा दूसरा इंटरेस्ट परीक्षा के द्वारा आप एडमिशन ले सकते हैं इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए मैया जून के महीने में हर साल एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाते हैं।
  • जो विद्यार्थी सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हैं।

 

  • उन्हें इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है तभी वह गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं
  • यदि आप डीटीपी कोर्स के एडमिशन के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

 

  • जिस भी कॉलेज में आपको एडमिशन लेना है उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और देखें किस कॉलेज में एडमिशन की प्रोसेस क्या है।

 

  • यदि आप उसी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं
  • तब आपको एडमिशन प्रोसेस की संपूर्ण जानकारी लेकर उस वेबसाइट पर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का यूज करके रजिस्ट्रेशन को पूरा करना होगा।

 

  • जवाब यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करेंगे तब आपको एक फोन मिलेगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी देनी होगी।

 

  • जिस स्कूल से आपने 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की है उसका नाम एवं राज्य का नाम साथ ही आपने 12th  परीक्षा कितने प्रतिशत अंकों से पास की है उसको भी सही सही डालना होगा।

 

  • अब एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जो भी डाक्यूमेंट्स आप से मांगे गए हैं सभी को स्कैन करके अपलोड करें।

 

  • इसके बाद आपका फोटो (passport size) और singnatare इसके साथ ही अपलोड करें।

 

  • जो भी डिटेल्स आपने अपने फोन में डाली है सभी को एक बार ध्यान पूर्वक पढ़ ले फिर फॉर्म की फीस पर कर फॉर्म को सबमिट कर दें।

 

  • जब कॉलेज में मेरिट लिस्ट आएगी तब आपको आपका नाम चेक करना होगा यदि इस लिस्ट में आपका नाम आ जाता है
  • तब आपको कॉलेज जाना होगा और एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी के साथ सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी और फीस जमा करना होगा।

 

  • आशा है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि डीटीपी कोर्स में एडमिशन के लिए हमसे संपर्क किया जा सकता है।

 

Top DPT Course College in India
  • उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस सैफई

 

  • किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ

 

  • जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज

 

  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी

 

  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी

 

  • हिमालयन यूनिवर्सिटी ईटानगर

 

 

Click Here For DPT Course Enquiry

Subscribe Now

आज आपने सीखा

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको DPT Course Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी बताए

इस Course को करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी पाकर अपना शानदार करियर बना सकते हैं।

आज के समय में फिजियोथैरेपिस्ट की बहुत ज्यादा जरूरत है

जिसके कारण इस Course की डिमांड बहुत ज्यादा हो गई है।

डीपीटी क्या होता है और इससे जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में हमने आपके लिए साझा की है

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे,

जानकारी अच्छी लगी हो अपने मित्रों को जरूर शेयर करें धन्यवाद।

 

FAQ

 

# फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा कोर्स की अवधि क्या है?

 

फिजियोथेरेपी  डिप्लोमा दो वर्ष का होता है जिसे आगे चार सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है।

 

# DPT course Full Form क्या है?

Diploma in Physiotherapy , dpt course details in hindi, फिजिओथेरपी कोर्स in Hindi, DPT course fees,

DPT full form in Medical course, DPT Course Fees in hindi,

फिजिओथेरपी कोर्स fees, Diploma in Physiotherapy salary,