होम्योपैथी डिस्पेंसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स (CCHD) – 2024 : Apply Online

नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में हम होम्योपैथी डिस्पेंसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स (CCHD) 

के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं,

इस कोर्स को करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान, फ़ीस , योग्यता आदि विषयों पर भी आपको जानकारी प्रदान किया जायेगा। 

होम्योपैथी डिस्पेंसिंग सर्टिफिकेट कोर्स (CCHD) : 

होम्योपैथी डिस्पेंसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स अर्थात  CCHD एक होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र का एक सर्टिफिकेट कोर्स होता है , जिसको करने के पश्चात् आप होमियोपैथी चिकित्सा में सामान्य कार्य कर सकने में सक्षम हो जाते हैं |

योग्यता | Eligibility : 

होम्योपैथी डिस्पेंसिंग कोर्स को करने के लिए किसी अभ्यर्थी का कम से कम हाई स्कूल अर्थात कक्षा 10वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना अनिवार्य होता है .

इस कोर्स को महिला व पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी कर सकते हैं तथा इसमें प्रवेश के लिए कोई भी आयु सीमा की बाध्यता भी नहीं होती है .

कोर्स अवधि | Course Duration :

CCHD अर्थात सर्टिफिकेट कोर्स इन होम्योपैथी डिस्पेंसिंग कोर्स की अवधि 1 वर्ष की होती है,

जिसमे आप होम्योपैथी चिकित्सा से सबंधित कौशल ज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त कर समाज सेवा कर सकेंगे ।

मान्यता प्राप्त संस्थान | Recognized Institution : 

होम्योपैथी डिस्पेंसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स अर्थात  CCHD कोर्स के लिए अगर मान्यता प्राप्त संस्थान की बात करें,

तो इस क्रम में हम आपको एक ऐसे संस्थान का इन्क्वारी फॉर्म आपको दे रहे हैं, जो मान्यता प्राप्त भी है और इनका ट्रैक रिकॉर्ड भी शुरू से ही पारदर्शी व स्पष्ट रहा है ,

इस सस्थान का इन्क्वारी फॉर्म नीचे दिए गये लिंक से भरा जा सकता है .

Click Here For CCHD Course Enquiry

Subscribe Now

फीस | Fees : 

होम्योपैथी डिस्पेंसिंग में लगने वाली फीस लगभग 9500 से 15000 रूपये प्रति वर्ष तक हो सकती है,

जो की स्थान, संस्थान, सुविधाएँ आदि के अनुसार भिन्न – भिन्न भी हो सकता है .

 

CCHDहोमियोपैथी डिस्पेंसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स 
योग्यता १०वी पास 
उम्र सीमा कोई बाध्यता नहीं 
फीस 9500 से 15000 रूपये तक प्रति वर्ष 

 

कैरियर स्कोप | Career Scope :

होम्योपैथी डिस्पेंसिंग कोर्स को करने के बाद आपके सामने कैरियर के तमाम साधन उपलब्ध हो जाते हैं, इस कोर्स को करने के बाद आप होमियोपैथी डिस्पेंसरी में कार्य करके महीने का लगभग ३० से ४० हजार महीने की आमदनी कर सकते हैं 

साथ ही साथ आप खुद का डिस्पेंसरी भी किसी अच्छे चिकित्सक के निगरानी में खोल कर अपनी एक नयी दिशा व पहचान बना सकते हैं .

इसके अतिरिक्त आप केंद्र व राज्य सरकार में निकलने वाले होमियोपैथी डिस्पेंसर , कम्पाउण्डर आदि के पदों पर उनकी भर्ती नियमावली के अधीन आवेदन भी कर सकते हैं .

निष्कर्ष : 

उपरोक्त ब्लॉग पोस्ट में यदि कोई कमी हो या आप हमे कुछ सुझाव देना चाहते हैं , तो आप हमसे यहाँ से संपर्क कर सकते हैं .

Homeopathy course fees, होम्योपैथिक हॉस्पिटल्स/क्लिनिक, माइक्रो डिस्पेंसरी, 

चैरिटेबल डिस्पेंसरी, होम्योपैथी वितरण में प्रमाणपत्र (सीएचपी), CCHD (होम्योपैथी चिकित्सा पद्वति प्रमाण-पत्र ),

होम्योपैथी डिस्पेंसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स (सीसीएचडी), Homeopathy course 2023,1 year Homeopathy Course in Hindi
1 year Homeopathy course, Homeopathy Dispensing course, Homeopathic Dispensing course,

homeopathy course Fees near patna bihar, Learn homeopathy online free India

cchd course details in hindi, cchd course fees, free online homeopathy course with certificate, ignou homeopathy dispensing course, nios homeopathy course fees, 
 

1 year homeopathy course in hindi, cchd course in up, cchd course in bihar, nios chd course fees, homeopathy course duration, 

nios homeopathy course 2023, cchd course in wes
1 year homeopathy courset bengal, 10 वीं के बाद होम्योपैथी पाठ्यक्रम, डिप्लोमा इन होम्योपैथिक फार्मेसी फीस, होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज, होम्योपैथिक फार्मेसी सहायक इग्नू 10 वीं में डिप्लोमा, होम्योपैथिक डिप्लोमा कोर्स, 12वीं के बाद होम्योपैथी कोर्स, होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले, होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड लखनऊ, होम्योपैथिक दवा का असर कब होता है, 

homeopathy correspondence course in ignou, homeopathic diploma course online, correspondence diploma in homeopathy, homeopathic short term courses, 

recognised homeopathy correspondence course in india, free online homeopathy course with certificate in india, homeopathy distance course in kolkata,

homeopathy correspondence course in tamilnadu, homeopathy correspondence course in bihar, 


1 year homeopathy course, होम्योपैथी पत्राचार कोर्स, Certificate course in Homeopathy,

Homeopathy courses after 10th, 

 

 

 

 

9 thoughts on “होम्योपैथी डिस्पेंसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स (CCHD) – 2024 : Apply Online”

  1. I want to complete this one years course of CCHD.please inform the details about this course.

  2. जी बिलकुल कर सकते हैं .
    कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए इन्क्वारी फॉर्म को भरे . आपको संस्थान द्वारा खुद कॉल बैक किया जायेगा .
    https://nitghazipur.in/

  3. I want to complete one year course of cchd please information the details about this course

  4. Pure bharat me ligel hai ya sirf up me

Comments are closed.