KAPS Exam क्या होता है : फुल फॉर्म, योग्यता, सैलरी, फीस आदि

नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में हम KAPS Exam के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ,

तो आइये जानते हैं इस कोर्स के फुल फॉर्म, योग्यता, सैलरी, वेतन, फीस आदि से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के बारे में |

KAPS Exam क्या होता है :

KAPS Exam वह एग्जाम होता है, जिसको ऐसे फार्मासिस्ट लोग देते हैं,

जिनको ऑस्ट्रेलिया में जाकर फार्मासिस्ट की नौकरी करने की इच्छा होती है।

किसी भी फार्मासिस्ट को Australia के लिए वीजा बनवाने से पहले अपने भारत में ही इस KAPS की परीक्षा को देकर पास करना होता है ,

तभी वे ऑस्ट्रेलिया में जाकर फार्मासिस्ट के पद पर नौकरी कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में फार्मासिस्ट पद के लिये बहुत ही दमदार सैलरी मिलती है, वो भी ऑस्ट्रेलियन मुद्रा में तथा घंटे के हिसाब से,

जोकि भारतीय मुद्रा से काफ़ी ज्यादा होता है।

KAPS Full Form : KAPS का फुल फॉर्म

KAPS का फुल फॉर्म Knowledge Assessment of Pharmaceutical Science होता है,

जिसका मुख्य उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया के Pharmaceutical कंपनियों में विभिन्न देशों से नौकरी हेतु आने वाले फार्मासिस्ट के कौशल, योग्यता आदि के जांच हेतु इस परीक्षा का गठन किया जाता है, ताकि अच्छे व योग्य लोगों का चयन किया जा सके।

KAPS के लिए योग्यता : Eligibility

इस KAPS EXAM का आवेदन करने के लिए आपके पास फार्मासिस्ट की डिग्री होना चाहिए ,

इसके अभाव में आप इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

साथ ही साथ आपके किसी भी प्रमाण पत्र पर लेमिनेशन भी नहीं किया होना चाहिए।

आवेदन की प्रक्रिया : Application Process

इस KAPS EXAM को देने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होता है,

जिसके पश्चात ऑस्ट्रिलियन गवर्नमेंट के तत्वाधान में अपने देश में ही परीक्षा होती है।

इस परीक्षा के आवेदन में लगने वाले फीस लगभग में ऑस्ट्रेलियन मुद्रा से 1290 -2100 डॉलर तक हो सकती है।

परीक्षा पास करने हेतु अभ्यर्थी को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है।

परीक्षा में सफलता पूर्वक पास हो जाने के बाद आपको ऑस्ट्रेलिया के फार्मा कंपनीज में बहुत ही आकर्षक सैलरी पाने का मौका मिलता है।

निष्कर्ष :

आशा है KAPS EXAM के लिए उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध हुई होगी,

अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क किया जा सकता है।

 

kaps exam fees, kaps exam for pharmacist, full form, exam eligibility, exam in india, exam syllabus, is exam easy, exam fees in indian rupees, 

 

 

1 thought on “KAPS Exam क्या होता है : फुल फॉर्म, योग्यता, सैलरी, फीस आदि”

Leave a Comment