NIOS BOARD | एडमिशन प्रक्रिया, बोर्ड, डिग्री वैधता आदि के विषय में

NIOS बोर्ड (भारत सरकार) का परिचय (जब चाहो तब परीक्षा):-

NIOS में क्या आपको पता है कि जिस प्रकार CBSE BOARD, NCERT BOARD, UP BOARD व अन्य बोर्ड होते हैं,

जो कि हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा कराते है,

ठीक उसी तरह भारत सरकार का एक परीक्षा बोर्ड ऐसा भी है

जोकि छात्र के मर्जी के अनुसार जब आप चाहो आपकी परीक्षा लेकर बहुत ही काम समय में परिणाम घोषित कर देता है,

 

Click Here For NIOS Online Enquiry

Subscribe Now

फेल विद्यार्थी निराश ना हों, 10 वीं / 12 वीं में, 

Fail या कम अंक वाले इसी साल पास करें ,

NIOS या BOSSE बोर्ड से 

अगर आपको नहीं पता है, तो हम आपको बताते हैं इस बोर्ड के बारे में 

NIOS क्या है ?

एनआईओएस (NIOS) अर्थात राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान 2003 से माध्यमिक स्तर पर ऑन-डिमांड परीक्षा (ओडीई) की अवधारणा पर व्यवहार्यता और संचालन की दृष्टि से कार्य कर रहा है।

ओड्स की नई अवधारणा (Concept) मुक्त और दूरस्थ शिक्षा में लचीलेपन की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इससे परीक्षा की संपूर्ण प्रणाली समय सापेक्ष हो जाती है तथा छात्र को अपनी इच्छा एवं तैयारी के अनुसार परीक्षा देने में मदद मिलती है।

ऑन डिमांड परीक्षा (On Demand) की मूल अवधारणा (Concept) यह है कि एनआईओएस शिक्षार्थी जब परीक्षा देने के लिए तैयार हों,

वह परीक्षा केंद्र में जा सकता/सकती है।

एनआईओएस (NIOS) ने 2005 में माध्यमिक स्तर पर ओडीईएस को फिर से आरंभ किया था।

माध्यमिक स्तर (High School) पर ओड्स के सफल होने पर, एनआईओएस ने अक्तूबर 2007 से उच्चतर माध्यमिक स्तर (Intermediate) पर भी ऑन-डिमांड परीक्षा आरंभ की।

वर्तमान में ऑन डिमांड परीक्षा माध्यमिक (Secondary) और उच्चतर माध्यमिक (Senior Secondary) स्तर पर निम्नलिखित (following) विषयों में

नोएडा स्थित एनआईओएस (NIOS) मुख्यालय और एनआईओएस के क्षेत्रीय केंद्रों/उप केंद्रों में आयोजित की जाती है। 

NIOS Comes under Which Board | निओस किस बोर्ड के अंतर्गत आता है ?

NIOS भारत सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा अधिकृत खुद ही एक बोर्ड है।

जोकि अपने देश के साथ – साथ विदेशों में भी अपना कार्य क्षेत्र विस्तारित किये हुए हैं।

अतः इनके द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र देश – विदेशों में विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों व नौकरियों में प्रयुक्त होते हैं।

एनआईओएस प्रमाणपत्र की मान्यता :-

एनआईओएस के प्रमाणपत्र की मान्यता देश व विदेशों में समान रूप से अन्य बोर्ड्स के प्रमाणपत्र के तरह ही होती है |

इस बोर्ड से पास अभ्यर्थी की तुलना अन्य बोर्ड से पास अभ्यर्थी के बराबर की जाती है |

अतः इसके प्रमाणपत्र के मान्यता में किसी भी प्रकार की कमी या त्रुटी नही है |

Click Here For NIOS Online Enquiry

Subscribe Now

…………………………………………………………..

 NIOS (एनआईओएस) की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

एनआईओएस Prospectus Click Here

For On Demand Result Click Here

…………………………………………………………………………………………………………………

  • एनआईओएस माध्यमिक:   हिंदी (201),  अंग्रेजी (202),  गणित (211),

सामाजिक विज्ञान (213),  अर्थशास्त्र 214), विज्ञान और प्रौद्योगिकी (212),

गृह विज्ञान (216),  डाटा एंट्री कार्य  (229), व्यावसायिक अध्ययन (215),

मनोविज्ञान (222),  भारतीय संस्कृति और विरासत (223)  और चित्रकला (225), संस्कृत (209),

 

एनआईओएस उच्‍चतर माध्यमिक:  हिंदी (301), अंग्रेजी (302), संस्कृत (309), गणित (311), भौतिकी (312), रसायन विज्ञान (313), जीव विज्ञान (314),

भूगोल (316), राजनीतिक विज्ञान (317), व्यवसाय अध्ययन (319), लेखांकन (320), गृह विज्ञान (321), मनोविज्ञान (328), समाजशास्त्र (331), इतिहास (315), अर्थशास्त्र (318),

पर्यावरण विज्ञान (333), डाटा एंट्री कार्य (336), कानून का परिचय (338), चित्रकला  (332)

एनआईओएस प्रश्नपत्र का माध्यम : प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में होगा,

यद्यपि (although) जो क्षेत्रीय माध्यम के परीक्षार्थी ऑन डिमांड परीक्षा के माध्यम से परीक्षा देना चाहते हैं,

वे विद्यार्थी अपने प्रश्नपत्र का उत्तर संबंधित क्षेत्रीय भाषा में दे सकते हैं।

ऑन डिमांड (On Demand) परीक्षा में विद्यार्थी को कोई क्षेत्रीय भाषा (Regional) में प्रश्न पत्र नहीं दिया जाता है।

…………………………………………………………………….

  NIOS (एनआईओएस) की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

……………………………………………………………………………………………………………..

एनआईओएस compartment result

 

एनआईओएस बोर्ड हमारी मर्जी के अनुसार परीक्षा देने की अनुमति देता है :-
  • ऑन डिमांड परीक्षा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा है, जिसके तहत छात्र समय सीमा से मुक्त अपनी इच्छा अनुसार परीक्षा में बैठ सकता है।
  • इसके तहत छात्र जब भी परीक्षा देने  के लिए तैयार हो जाय वह तभी परीक्षा देने के लिए आवेदन (Apply) कर सकता है।
  • 2005 में इस परीक्षा को माध्यमिक (High School) स्तर के लिए शुरू किया गया।
  • 2007 से सीनियर सेकेंडरी (Intermediate) स्तर पर इस परीक्षा को शुरू किया गया था।
NIOS ऑन डिमांड (On Demand) परीक्षा कौन से छात्र (Student) दे सकते हैं:-
  • वह छात्र जो किसी भी बोर्ड से कोई सब्जेक्ट में फैल (Fail) है।
  • जो छात्र पढ़ाई छोड़ चुके हैं और फिर से (again) करना चाहते हैं।
  • वह छात्र जो किसी बोर्ड से फैल (fail) हो चुके हैं और अब जल्दी ही फिर से (as soon as) एग्जाम देकर पास होना चाहते हैं।

Click Here For NIOS Online Enquiry

Subscribe Now

NIOS ऑन डिमांड परीक्षा के लाभ :-
  • अप्लाई (Apply) करने के बाद (afterward) 60 दोनों के अंदर आपकी परीक्षा करवा दी जाती है।
  • अपने क्षेत्र के अनुसार, छात्र परीक्षा के लिए तमाम विकल्पों में से किसी भी स्कूल का चयन कर सकते हैं।
  • ऑन डिमांड परीक्षा के पूर्ण होते ही कुछ दिनों में (in few days) परिणाम घोषित किया जाता है।
  • अप्रैल, मई, अक्टूबर और नवंबर माह में कोई ऑन-डिमांड (On Demand) परीक्षा नहीं होती है।
  • शिक्षार्थी जब भी मूल्यांकन कराने के लिए तैयार (additionally) हों, परीक्षा दे सकते हैं।
  • तैयारी शिक्षार्थी पर निर्भर (depend) करती है, संस्था (Authority) पर नहीं।
  • परीक्षा (परीक्षाएं) देने के तनाव को दूर होता है, चाहे वह सभी विषयों के लिए हो या एक विषय में एक निश्चित समय (certainly) और तिथि पर परीक्षा देने से हो।
  • परीक्षा में फेल होने की आशंका (Suspension) दूर होती है।
  • निराशा, आत्मसम्मान की कमी, साथियों के मज़ाक, अवसाद आदि (etc.) दूर होती है।
  • जल्द ही (as soon as) परिणाम पता चल जाता है।
  • एक ही विषय में सफल होने पर भी बहुत प्रेरणा (Inspiration) मिलती है।
  • विद्यार्थी जब तक (Until and Unless) अपने परिणाम (Result) से संतुष्ट नहीं हो जाते, वह जितनी बार चाहें परीक्षा दे सकते हैं।
  • अतः (as a matter of fact) शिक्षार्थी यह तय कर सकते हैं कि उनके लिए किस स्तर का परिणाम संतोषजनक है,
  • इससे (besides) कदाचार को कम किया जाएगा, क्योंकि यह एक ऐसी प्रणाली है जहां मूल्यांकन के उपकरण प्रत्येक शिक्षार्थी के लिए विशिष्ट है।
  • प्रत्येक (Each एंड Every) शिक्षार्थी के लिए तुलनीय कठिनाई स्तर वाला प्रत्येक प्रश्न पत्र अलग होता है।
  • प्रत्येक शिक्षार्थी के वैयक्तिकता और संप्रभुता (Individuality and Sovereignty) का सम्मान करती है।

Class 10th 12th me Fail ya Compartment aaya hai to kaise pass ho

………………………………………………………………
 NIOS (एनआईओएस) की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

*************

हम आशा करते है कि उपरोक्त लेख में प्रदान की गयी जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्पूर्ण सिद्ध होगी,

अतः यदि आप पाठकगण को इस लेख से सम्बंधित मन में किसी भी प्रकार की  कोई भी समस्या हो तो

आप हमें यहाँ पर क्लिक करके हमें जानकारी दे सकते है।

साथ ही साथ  यदि आपको उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना न भूलें।

nios on demand result, on demand exam nios, nios on demand exam fees, जब चाहो तब परीक्षा, nios on demand exam syllabus,

on demand exam nios 2023, nios on demand seat availability, is nios on demand exam valid for jee,

www.nios.ac.in hindi, nios परीक्षा, nios board kya hai,  nios on demand exam result,

nios benefits, nios diploma courses after 10th, nios on demand exam date,
nios on demand examination 2023, nios on demand result date, board result, board exam,

admission, class 12, board login,

 

 

 

2 thoughts on “NIOS BOARD | एडमिशन प्रक्रिया, बोर्ड, डिग्री वैधता आदि के विषय में”

  1. I wanted to know that I already gave 4 subjects on on-demand.but I had no toc for one subject. Therefore I request you to please give me some idea to submit my one subject for toc and I passed.

Comments are closed.