नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में हम NTT कोर्स के विषय में समस्त जानकारी प्राप्त करेंगे,
साथ ही साथ इस कोर्स के एडमिशन, फुल फॉर्म, सिलेबस, प्रवेश प्रक्रिया आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे |
Nursery Teacher Training Course (NTT) एन टी टी कोर्स ?
Nursery Teacher Training (NTT) कोर्स का पूरा नाम नर्सरी टीचर ट्रेनिंग होता है,
इस कोर्स को वे लोग कर सकते है, जिनको नर्सरी क्लास में टीचर बनने की इच्छा हैं |
Nursery Teacher Training Course मुख्यतः डिप्लोमा लेवल का होता है जिसकी कोर्स अवधि 1 व 2 साल का होता है,
जिसमे से आप जिस भी अवधि का कोर्स चाहे, अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं |
यह कोर्स डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्ड हुड केयर एंड एजुकेशन के अंतर्गत आता है।
Nursery Teacher Training Course (NTT) कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility) ?
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी का 12th पास होना जरूरी है
तथा 12th में विद्यार्थी को कम से कम 45-50% अंक अपने अकादमिक में लाना जरूरी होता है
Click Here For NTT Course Enquiry
NTT कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया (Admission Process ):-
NTT कोर्स का एडमिशन मेरिट बेस पर होता है
जिसमे विद्यार्थी को 12th में प्राप्त नंबरों के आधार पर एडमिशन दिया जाता है,
बहुत ही कम कॉलेज ऐसे होते हैं, जिसमे एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी को एंट्रेंस एग्जाम के प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है |
इस कोर्स को आप किसी भी बेस्ट कॉलेज (नेशनल ट्रेनिंग टीचर) से कर सकते है, जो कि आपके आस पास मे स्थित हो |
NTT कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको
- 10th और 12th की मार्कशीट और certificate,
- 5 पासपोर्ट साइज Latest फोटो,
- आधार कार्ड
- जो फॉर्म आपने फिल किया है उसकी एक फोटोकॉपी, आदि (i.e.) डॉक्यूमेंट लेकर विद्यालय पर जाना होता है |
Click Here For NTT Course Enquiry
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स (NTT) कोर्स का सिलेबस Syllabus ?
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स (NTT) के
प्रथम व द्वितीय वर्ष में क्रमशः निम्न सिलेबस होते है ,
अगर आप चाहे तो प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष में एडमिशन एक साथ या फिर अलग – अलग ले सकते है
First Year :-
Nursery Teacher Training Course (NTT) के प्रथम वर्ष में 9 विषयों की परीक्षाएं होती है ,
जो कि प्रत्येक विषय 100 -100 अंकों का होता है , जिसका विवरण निम्नवत (following) है …..
- बाल मनोविज्ञान
- भाषा
- गणित
- पर्यावरण अध्ययन
- आदर्श विद्यालय
- प्रार्थना , व्यायाम सत्र तथा शून्य कालांश
- सायंकालीन खेल
- बोध सत्र
- एसाइनमेंट / प्रैक्टिकल
Second Year :-
Nursery Teacher Training Course (NTT) के द्वितीय वर्ष में भी 9 विषयों की परीक्षाएं होती है ,
जो कि प्रत्येक विषय 100 -100 अंकों का होता है , जिसका विवरण निम्नवत है …..
- बचपन की देखभाल और शिक्षा
- सीखने की प्रक्रिया
- प्री – स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम : सिद्धांत और प्राथमिकताएं
- लिंग , विविधता और भेदभाव
- विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ कार्य करना
- संवेदी गतिविधियों का विकाश
- सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां
- सतत एवं व्यापक मूल्यांकन
- एसाइनमेंट / प्रैक्टिकल
Grade Legends:-
S : 85 % & Above,
A : 75%- 84%,
B : 65%- 74%,
C : 55% – 64% ,
D : 50 % – 54%
Click Here For NTT Course Enquiry
परीक्षा योजना :-
अगर Nursery Teacher Training Course कोर्स की परीक्षा योजना की बात किया जाय तो प्रायः यह देखने को मिलता है कि
अधिकतर संस्थानों में जो की भारत सरकार के किसी विभाग से मान्यता प्राप्त है ,
उनकी लिखित परीक्षाएं एक ही दिन में संपन्न करवा दी जाती है |
इस कोर्स कि लिखित परीक्षा ओएमआर (OMR) शीट पर होती है तथा प्रत्येक विषय से आने वाले प्रश्नो कि संख्या 25 होती है |
इस प्रकार लिखित परीक्षा के 8 विषयों में (25 × 8 = 200 Ques.) कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं तथा प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होता है |
एसाइनमेंट / प्रैक्टिकल कि परीक्षा बाद में होता है, जिसकी सूचना सम्बंधित विद्यालय द्वारा विद्यार्थिओं को प्रदान कर दी जाती है |
Nursery Teacher Training कोर्स करने के बाद विद्यार्थी को कौन सी जॉब मिल सकती हैं ?
NTT कोर्स को पूरा करने के बाद आपको नर्सरी क्लास के टीचर के रूप में न्युक्ति मिलती है,
अतः इस कोर्स को करने के बाद आप राज्य सरकार के सरकारी स्कूल, केंद्र सरकार के सरकारी स्कूल आदि (etc.) मे
नर्सरी क्लास के सरकारी टीचर, असिस्टेंट प्री – प्राइमरी टीचर व Home Tutor भी बनकर सेवा दे सकते हैं.
Nursery Teacher Training Course कोर्स फीस ?
NTT कोर्स (NTT Course kya hai) की फीस लगभग 5,500 से 12,000 रूपये तक हो सकती है,
जो कि अलग – अलग संस्थानों में अलग – अलग हो सकती है |
Nursery Teacher Training Course कोर्स करने के बाद सैलरी :-
इस प्रकार Nursery Teacher Training Course कोर्स करने के बाद एक टीचर प्रतिमाह 8,000 से 30,000 रुपए के लगभग या इससे भी ज्यादा सैलरी पा सकते है |
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग NTT (Nursery Teacher Training Course) के लाभ :-
इस प्रकार एनटीटी पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत में नर्सरी (प्री-प्राइमरी) स्तर के शिक्षक कार्यबल को पूरा करना है।
अतः एनटीटी छात्रों को बाल शिक्षा, शिक्षण पद्धति, नर्सरी स्तर के विषयों और संचार जैसे (i.e.) क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाता है।
Click Here For NTT Course Enquiry
NTT (Nursery Teacher Training Course) करने से क्या होता है?
N.T.T (एन.टी.टी) कोर्स अर्थात नर्सरी टीचर ट्रेंनिग कोर्स सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थान में प्री – प्राइमरी स्तर के विद्यार्थियों को शिक्षण प्रदान करने हेतु किया जाता है।
2010 के बाद N.T.T के पाठ्यक्रम को एक व्यवसायिक कोर्स के तहत पढ़ाया जाता है
जिसे ECCE (Early Childhood Care & Education) के नाम से भी जाना जाता है।
यह पाठ्यक्रम मुख्य रूप से अब शिक्षा विभाग के अंतर्गत मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा संचालित करवाया जाता है |
एनटीटी कोर्स कहां से करें :
NIT EDUCATION भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त एक संस्थान है,
जहाँ से एनटीटी का कोर्स करवाया जाता है, जहाँ से फॉर्म भरकर आप इस कोर्स को कर सकते हैं,
इसका इन्क्वायरी फॉर्म ऊपर दिया गया है।
**************
निष्कर्ष : –
इस प्रकार प्रिय पाठको से भी हम आशा करते है कि आपको प्रदान की गयी जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्पूर्ण सिद्ध होगी,
यदि उपरोक्त पोस्ट में आपको इसके सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो या किसी भी प्रकार की त्रुटि हो,
तो आप हमारे ऑफिसियल पेज पर जाकर सीधे हमें मैसेज कर सकते है।
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना नहीं भूले |
ntt apply online, ntt course qualification, ntt syllabus 2024, ntt online form 2025 last date, नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स ऑनलाइन,
n.t.t course details in hindi, ntt ka exam kab hoga 2025, ntt admit card 2025, ntt exam syllabus, ntt admission 2025 punjab,
ntt entrance exam syllabus, online ntt course fees, ntt course details, ntt course time period, एनटीटी कोर्स फीस,
ntt teacher training course fees, ntt form 2025, ntt admission 2025 punjab last date, नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स फीस, ntt course in rajasthan in hindi,
Government Nursery Teacher Training course online,