फिजिशियन (Physician) असिस्टेंट डिप्लोमा [2025] : योग्यता, फीस आदि

नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में हम फिजिशियन (Physician) असिस्टेंट डिप्लोमा कोर्स (PA) के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है,

अतः इस पोस्ट को पूरा पढ़े और अपनी प्रतिक्रिया नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।

फिजिशियन (Physician) असिस्टेंट डिप्लोमा क्या है :-

फिजिशियन (Physician) असिस्टेंट मेडिकल क्षेत्र का एक डिप्लोमा पाठ्यक्रम कोर्स होता है,

जिसमें विद्यार्थिओं को डॉक्टरों के साथ काम करके रोगी की देखभाल करना होता है। 

फिजिशियन असिस्टेंट्स (PAs) चिकित्सा क्षेत्र में मदद करने वाले लोग होते हैं

और वे डॉक्टरों के साथ काम करके रोगियों की पूर्व जाँच, उपचार, और सामान्य देखभाल आदि करने में मदद करते हैं।

फिजिशियन असिस्टेंट डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए आपको एक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना होता है,

जिसमें चिकित्सा के सारे पहलुओं को शिक्षा दी जाती है,

जैसे कि रोगों के निदान, उपचार, फार्माकोलॉजी, और रोगी की देखभाल के तरीके आदि। 

योग्यता | Eligibility :

फिजिशियन (Physician) असिस्टेंट कोर्स को करने हेतु आपको कम से कम किसी भी स्ट्रीम में

भारत सरकार के मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से हाई स्कूल / माध्यमिक की परीक्षा का पास होना अनिवार्य है।  

इस कोर्स में प्रवेश के लिए आयु सीमा की कोई भी बाध्यता नहीं होती है 

इस कोर्स को महिला व पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी कर सकते हैं। 

कोर्स अवधि | Course Duration : 

फिजिशियन असिस्टेंट डिप्लोमा कोर्स की अवधि 2 वर्षों की होती है,

जिसमे विद्यार्थिओं को अनेक मेडिकल स्किल्स की जानकारी प्रदान कर उनको प्रशिक्षित किया जाता है। 

फीस | Fees :

Physician असिस्टेंट कोर्स में प्रवेश लेने हेतु हर संस्थान द्वारा अलग – अलग फीस निर्धारित की गयी होती है,

परन्तु औसतन इसकी फीस प्रति वर्ष 13,000 से 15,000 रूपये तक वर्ष होती है। 

मान्यता प्राप्त संस्थान | Recognized Institute :

Physician असिस्टेंट कोर्स को कराने वाले मान्यता प्राप्त संस्थानों की भरमार है,

लेकिन इनके मध्य सही व पारदर्शी व्यवस्था वाले संस्थानों को ढूंढ कर उसमे प्रवेश लेना आपके लिए चुनौती पूर्ण हो सकता है। 

अतः आपकी सुविधा के लिए हम उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिले में स्थित एक मान्यता प्राप्त संस्थान का नीचे इन्क्वारी फॉर्म दे रहे हैं,

जहाँ पर आप इन्क्वारी कर अपने समस्त प्रश्नों के जवाब प्राप्त कर प्रवेश ले सकते हैं।

Click Here For Physician Assistant Online Enquiry

Subscribe Now

कैरियर स्कोप | Career Scope :

इस कोर्स को करने के पश्चात आपको अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए अनेक क्षेत्रों में अवसर प्राप्त होंगे, जिनमे कुछ का विवरण इस प्रकार से है। 

  1. चिकित्सा प्रैक्टिस: PAs डॉक्टरों के साथ मिलकर रोगी की देखभाल करते हैं, उनके रोगों का निदान लगाते हैं, उपचार करते हैं और उनके साथ रोगी की चिकित्सा योजना तैयार करते हैं।

  2. अपशिष्य और शिक्षक: PAs चिकित्सा विद्यार्थियों और अपशिष्यों की शिक्षा देने और उनका प्रशिक्षण करने का कार्य भी कर सकते हैं।

  3. जीवनरक्षा और चिकित्सा अनुसंधान: PAs जीवनरक्षा कंपनियों, फार्मास्युटिकल कंपनियों, और चिकित्सा अनुसंधान संगठनों में भी कैरियर बना सकते हैं।

  4. स्वास्थ्य निदान और अनुसंधान: विभिन्न स्वास्थ्य निदान या स्क्रीनिंग प्रोग्रामों के अंतर्गत, PAs विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का निदान और अनुसंधान कर सकते हैं।

  5. चिकित्सा प्रशासन: PAs चिकित्सा संचालन और प्रशासन में भी अधिकारिक भूमिकाओं में काम कर सकते हैं, जैसे कि चिकित्सा अधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक, और चिकित्सा संचालन के अन्य पदों पर।

  6. जनस्वास्थ्य: PAs सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों या स्वास्थ्य अवसरों में सहायक कार्यकारी और स्वास्थ्य प्रोग्रामों में योगदान कर सकते हैं।

फिजिशियन असिस्टेंट कैरियर चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और वे डॉक्टरों के साथ मिलकर चिकित्सा सेवाओं के पहुंच को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।

वे उच्च वेतन, सार्वजनिक स्वास्थ्य, और मेडिकल सेवाओं के कई पहलुओं में योगदान कर सकते हैं।

निष्कर्ष : 

आशा है उपरोक्त लेख आपको काफी पसंद आया होगा

और हमारे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी सिद्ध हुई होगी। 

आप हमे अपना सुझाव आदि हमारे कांटेक्ट अस पेज पर जाकर दे सकते हैं। 

हम आपके सुझाव आदि के लिए सदैव आभारी रहेगें। 

 

b.sc physician assistant salary, b.sc physician assistant course in govt,
B.Sc Physician Assistant course details, Physician Assistant, चिकित्सक सहायक, 
Diploma in Physician Assistant syllabus, PG Diploma in physician Assistant, Diploma in Physician Assistant Course in India, Diploma in Physician Assistant Course eligibility,

PG courses for physician assistant, Physician assistant course details in hindi pdf download,

Physician assistant course details in hindi after 12th, B sc physician assistant course details in hindi, physician assistant course in pondicherry,

diploma assistant course near Varanasi, Uttar Pradesh, diploma assistant course near Ghazipur, Uttar Pradesh, Diploma physician assistant course online, 

Diploma assistant course near me, course in india, ignou, course fees

 

 

 

 

1 thought on “फिजिशियन (Physician) असिस्टेंट डिप्लोमा [2025] : योग्यता, फीस आदि”

Comments are closed.