TOC | ओपन स्कूलिंग बोर्ड बॉस | BOSSE | 10th | 12th

नमस्कार दोस्तों ! आज हम इस लेख में आपको बहुत ही आवश्यक जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं,

जो कि उन स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है,

जिन्होंने हाई स्कूल / इंटरमीडिएट की परीक्षा किसी भी बोर्ड से दी है,

दुर्भाग्यवश उनका किसी एक / दो या अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण हो गए हैं,

वे पुनः उसी साल बिना अपना समय और साल बर्बाद किये सिक्कम ओपन बोर्ड BOSSE में एनरोल्ड होकर 

उसी साल पास हो सकते हैं ,

तो आइये जानते हैं, इसके बारे में विस्तार से 

TOC | ओपन स्कूलिंग बोर्ड बॉस | BOSSE | 10th | 12th फेल / कम्पार्ट विद्यार्थियों हेतु :

दोस्तों ! आपको ज्ञात होगा कि आज सम्पूर्ण भारत वर्ष में नयी शिक्षा नीति लागू है, 

जिसके परिणाम स्वरूप प्राथमिक शिक्षा से लेकर हायर एजुकेशन तक ओपन लर्निंग के माध्यम से अध्ययन किये हुए स्टूडेंट्स हर क्षेत्रों में बिना किसी रोक टोक के सेवाए दे सकते हैं,

तथा उनको प्राप्त डिग्री व मार्कशीट की वैधता अपने देश के साथ – साथ अन्य देशों में भी होती है .

सिक्किम ओपन बोर्ड से हाई स्कूल / इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् आप किसी भी क्षेत्र में अपनी सेवाए दे सकते हैं .

NEET / IIT JEE जैसे एंट्रेंस एग्जाम में भी इनके द्वारा प्रदान किया हुआ प्रमाण पत्र / अंक पत्र मान्य होता है,

इसके अतिरिक समस्त प्रकार के सरकारी व प्राइवेट नौकरियों के लिए भी इनका प्रमाण पत्र उपयोग में लाया जा सकता है . 

Course NameBOSSE 10th / 12th Class
DurationAs Per Govt. / Board Rule
Fees9500-17000
Recognised WithBOSSE, Govt. of India
QualificationAs Per Govt. / Board Rule

 

क्रेडिट स्थानांतरण (TOC) क्या है?

TOC अर्थात ट्रान्सफर ऑफ़ क्रेडिट नयी शिक्षा नीति के तहत सिक्किम ओपन बोर्ड BOSSE में छात्रों को प्रदान किया जाने वाला एक सुविधा है,

जिसके अंतर्गत यदि कोई छात्र किसी भी बोर्ड में एक / दो या अधिक विषयों में फ़ैल / रिपीट / एसेंशियल रिपीट / अनुत्तीर्ण आदि हो जाता है, तो 

वह हाई स्कूल / इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास हुए विषयों को BOSSE बोर्ड में ट्रान्सफर करा सकता है, 

जिससे उसको केवल फ़ैल / रिपीट / एसेंशियल रिपीट / अनुत्तीर्ण विषय का ही परीक्षा देना होता है, 

इस प्रकार से उसके ऊपर विषयों का बोझ कम पड़ता है और अध्ययन आदि में सुविधा मिलती है .

परीक्षा का माध्यम | Exam Medium :  

TOC प्रक्रिया के तहत या फ्रेश स्टूडेंट्स के लिए , जो BOSSE सिक्किम बोर्ड से हाई स्कूल / इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करना चाहते हैं,

वे हिंदी / इंग्लिश दोनों ही माध्यमों में परीक्षा दे सकते हैं .

परीक्षा का प्रकार ऑनलाइन एग्जाम होता है,

जोकि BOSSE द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज द्वारा सम्पन्नं करवाया जाता है . 

मान्यता प्राप्त कॉलेज / संस्थान | Recognized College / Institution :

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में स्थित BOSSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त NIT EDUCATION एक लोकप्रिय संस्थान है,

जहाँ पर हाई स्कूल से लेकर हायर एजुकेशन तक के कोर्सेज संचालित करवाए जाते हैं .

इस कॉलेज से अध्ययनरत छात्रों का पासिंग अनुपात पिछले कई वर्षों से शत – प्रतिशत रहा है .

इस कॉलेज में देश के समस्त भू – भाग से ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य उज्जवल करते हैं .

यहाँ की व्यवस्थाएं काफी साफ़ – सुथरा व पारदर्शी है, समस्त कॉलेज प्रशासन काफी सहयोगी है .

हम आपको उस कॉलेज का नीचे इन्क्वारी लिंक दे रहे हैं,

जहाँ से आप इन्क्वारी कर उक्त कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं. 

Click Here For BOSSE 10th /12th Online Enquiry

Subscribe Now

निष्कर्ष :

आशा है उपरोक्त पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा,

कुछ त्रुटी / सुझाव आदि के लिए आप हमें कांटेक्ट अस पेज के माध्यम से हमें सूचित कर सकते हैं .

आपके इस कार्य के लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे .


Bosse toc in hindi pdf, bosse sikkim fake or real, Bosse toc in hindi fees,

sikkim marksheet download, bosse sikkim marksheet download pdf, bosse sikkim result,

toc in hindi fee structure, 12th result 2024,