नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में हम B.Ed क्या है | यूपी बीएड प्रवेश प्रक्रिया के विषय में आपको बताने जा रहे हैं,
साथ ही इस कोर्स के योग्यता, उम्र सीमा, फीस, मान्यता प्राप्त संस्थान आदि के विषय में भी विस्तार से आपको जानकारी प्रदान करेंगे।
बीएड का पूरा नाम | B.Ed Full Form :
B.Ed का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (Bachelor Of Education) होता है .
यह एक बैचलर प्रोग्राम होता है, जोकि किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में एक शिक्षक / अध्यापक बनने के लिये अनिवार्य योग्यता होती है .
इस डिग्री के अभाव में आप शिक्षक बनने का सपना पूरा नहीं कर सकते हैं .
योग्यता | Qualification :
B.Ed कोर्स को करने के लिए कम से कम 45 % अंकों के साथ भारत सरकार के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम में पास होना अनिवार्य होता है .
इस कोर्स को पुरुष अभ्यर्थी के साथ महिला अभ्यर्थी भी कर सकतीं हैं .
इस कोर्स को करने के लिए कोई भी उम्र सीमा की बाध्यता नहीं होती है .
Click Here For बी.एड कोर्स Online Enquiry
कोर्स अवधि | Course Duration :
किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से B.Ed कोर्स को करने के लिए आपको 2 वर्षों का समय लग जाता है .
जिसमे प्रत्येक साल 2 सेमेस्टर की परीक्षा देनी पड़ती है .
इस प्रकार 2 वर्षों में कुल 4 सेमेस्टर होते हैं .
फीस | Fees :
B.Ed कोर्स को करने के लिए आपको प्रत्येक साल किसी सरकारी कॉलेज से करने पर अनुमानित फीस 5000 से 10,000 रु तक लग सकती है .
वही अगर आप किसी मान्यता प्राप्त किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो अनुमानित फीस प्रत्येक वर्ष 55,000 – 65,000 तक लग सकते हैं .
आपके लिए यह जानना अति आवश्यक है कि किसी भी संस्थान / कॉलेज की फीस उसके द्वारा प्रदान की गयी सुविधाओं पर भी निर्भर करती है ,
अतः अलग – अलग संस्थानों / कालेजों में भिन्न – भिन्न फीस देखने को मिलती है .
प्रवेश प्रक्रिया | Admission Process :
B.Ed कोर्स में प्रवेश आप डायरेक्ट / सीधे किसी भी कॉलेज में नहीं ले सकते हैं ,
इसके लिए आपको B.Ed प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरकर एंट्रेंस एग्जाम में बैठना होता है,
तत्पश्चात ही आप अपने रैंक के अनुसार किसी कॉलेज में आप प्रवेश पा सकते हैं .
यूपी के जनपद गाजीपुर में मान्यता प्राप्त कॉलेज की संख्या बहुतायत है,
जहाँ पर प्रवेश परीक्षा में कम अंक आने पर भी आपका B.Ed कोर्स में प्रवेश हो सकता है .
NIT EDUCATION भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एक संस्थान है, जो
इन्हीं मान्यता प्राप्त कालेजों से जुड़कर आपके प्रवेश लेने में आपकी सहायता कर सकता है,
जहाँ पर आप बहुत ही संतुलित फीस में अपने कैरियर को एक शिक्षक के रूप में बना सकते हैं .
Click Here For बी.एड कोर्स Online Enquiry
छात्रवृत्ति प्रक्रिया | Scholarship Scheme :
B.Ed कोर्स में प्रवेश के पश्चात भारत सरकार द्वारा प्रत्येक स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति की भी सुविधा प्रदान की जाती है ,
जिसके माध्यम से वे अपने पढाई को आसानी से पूर्ण कर सकते हैं .
यह स्कालरशिप की व्यवस्था सभी वर्ग के लोगों GEN / OBC / SC / ST के लिये प्रदान की जाती है .
छात्र प्रथम सेमेस्टर के दौरान ही स्कालरशिप के लिये आवेदन कॉलेज के दिशा निर्देश में कर सकता है .
Course Name | UP B.Ed 2 Yrs |
Qualification / Eligibility | Graduation Pass, Any Stream |
Age | No Age Limit |
Admission Process | Entrance Exam |
Scholarship Scheme | Yes Available |
Admission Help Centre | |
Available Category | All (GEN / OBC / SC / ST) |
Fees | 55,000 – 65,000 Approx. |
निष्कर्ष :
आशा है उपरोक्त जानकारी आपके लिये उपयोगी सिद्ध हुई होगी ,
किसी भी प्रकार के सुझाव आदि के लिये आप हमसे संपर्क कर सकते हैं .
Up bed syllabus, up bed official website, Up bed result, up bed jee, up bed registration, up bed login, up bed entrance exam 2024, up bed 2024 application form date,
bed syllabus pdf, Up bed syllabus for b ed, up bed syllabus 1st year, up bed syllabus 2024, b.ed entrance exam syllabus pdf, up bed science syllabus,
up bed syllabus in hindi, up bed syllabus art side, Up bed official website result, Up bed official website login, Up bed official website admit card,
b.ed examination form online, up bed sarkari result, up bed jee, up bed counselling, up bed registration, bed kya hai, bed kya hota hai, bed kya hai degree ya diploma,
मैं 12 वीं के बाद बीएड कर सकते हैं, b.ed डिग्री है या डिप्लोमा, बीएड कोर्स फीस, b.ed कोर्स कितने साल का होता है, बी एड कोर्स सिलेबस, बी एड एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट,
प्राइवेट कॉलेज में b.ed की फीस कितनी है, बीएड कोर्स क्या है, बी एड में कितने पेपर होते हैं, बी एड के बाद क्या करे,