वार्ड बॉय डिप्लोमा कोर्स | Online Admission 2024-25

नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में हम वार्ड बॉय डिप्लोमा कोर्स के बारे में आपको विस्तार में जानकारी प्रदान कर रहे हैं,

इस कोर्स को करने की योग्यता, फीस, एडमिशन प्रक्रिया, आदि के बारे में यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं

वार्ड बॉय डिप्लोमा कोर्स | Ward Boy Diploma Course :

वार्ड बॉय एक ऐसा प्रोफेशनल कोर्स होता है , जिसको करने के बाद डिप्लोमाधारी व्यक्ति को किसी अच्छे हॉस्पिटल में कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है।

किसी हॉस्पिटल में वार्ड बॉय का कार्य बहुत ही जिम्मेदारी भरा होता है।

इनका कार्य रोगी के स्वास्थ्य की देखभाल करना, उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट बनाना, स्वच्छता का प्रबंधन आदि से सम्बंधित होता है।

ये हॉस्पिटल में मरीजों के स्वास्थ्य की उचित देखभाल के लिए अपना कार्य करते रहते हैं।

Ward Boy Qualification | वार्ड बॉय योग्यता :

Ward Boy डिप्लोमा कोर्स को करने के आपको कम से कम मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक / हाई स्कूल की परीक्षा का पास होना अनिवार्य है।

इस कोर्स को करने के लिए उम्र सीमा की कोई भी बाध्यता नहीं है ,

तथा इसको पुरुष के साथ – साथ महिला अभ्यर्थी भी कर सकती हैं।

कोर्स अवधी | Course Duration : 

वार्ड बॉय कोर्स की अवधी 2 वर्षों की होती है,

जिसमे इस ट्रेड से संबंधित कौशल आदि को पढ़ाया व सिखाया जाता है,

ताकि वे अपने कार्य को सफलतापूर्वक कर सकें।

कोर्स फीस | Course Fees : 

वार्ड बॉय डिप्लोमा कोर्स की फीस विभिन्न संस्थानों में भिन्न – भिन्न हो सकती है,

जो कि स्थान, संस्थान आदि बातों पर निर्भर करता है।

इसकी फीस अनुमानतः प्रतिवर्ष 7500 से 12500 रूपये के मध्य हो सकती है।

Click Here For Ward Boy Course Enquiry

Subscribe Now

ऊपर दिए गए इन्क्वायरी फॉर्म को भरकर इस कोर्स के फीस आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

मान्यता प्राप्त संस्थान | Recognized Institute : 

हम आपके साथ एक बहु प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त संस्थान NIT EDUCATION के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं ,

जो कि विगत 11 वर्षों से इस क्षेत्र में ऑनलाइन व ऑफलाइन कोर्सेस के माध्यम से अपनी सेवाएं लोगों तक पंहुचा रहा है

और यहाँ से हजारों की संख्या में छात्रों का अच्छा फ़ीडबैक रहा है ,

उपरोक्त इन्क्वायरी फॉर्म को भरकर संस्थान से संपर्क किया जा सकता है।

Course NameWard Boy Diploma
Course duration2 Years
Eligibility10th Pass
Fees2 Year (10,000-18,000)
Official WebsiteClick for Official Website
Official Inquiry WebsiteClick for Ward Boy Inquiry
Online Admission ProcessClick for Online Admission
Student Login PannelClick for Student Panel
निष्कर्ष : 

आशा है उपरोक्त जानकारी से आप अवश्य लाभान्वित हुए होंगे,

किसी भी प्रकार के जानकारी या सुझाव के लिए आप हमसे कमेंट कर सकते हैं,

या हमारे Contact Us पेज को भरकर हमे जानकारी दे सकते हैं।

ward boy course fees, स्वास्थ्य विभाग में वार्ड बॉय की भर्ती, वार्ड बॉय जॉब इन गवर्नमेंट हॉस्पिटल, 
ward boy work, ward boy qualification, डॉक्टर डिप्लोमा कोर्स, वार्ड बॉय की सैलरी, प्राथमिक चिकित्सा विशेषज्ञ डिप्लोमा कोर्स सिलेबस, वार्ड बॉय भर्ती UP, वार्ड बॉय जॉब इन हॉस्पिटल Bihar, वार्ड बॉय के लिए योग्यता, 
salary, ward boy certificate, hospital ward boy job, ward boy salary in govt hospital,
ward boy jobs in govt hospital, ward boy age limit,

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment