Telemedicine Service | टेलीमेडिसिन सेवा : घर बैठे अपना ईलाज करवायें

What is Telemedicine | टेलीमेडिसिन क्या है ?

टेलीमेडिसिन (Telemedicine) चिकित्सा का एक ऐसा माध्यम होता है

जो चिकित्सकों (Doctors) और चिकित्सा संस्थानों (Hospitals) द्वारा

विभिन्न प्रकार के दूरसंचार सुविधाओं के उपयोग को प्रयोग करता है,

जो इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल माध्यम से अपने रोगियों को स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करते हैं।

What is Telemedicine in Healthcare | हेल्थकेयर में टेलीमेडिसिन क्या है ?

टेलीमेडिसिन हेल्थ सेक्टर में ऐसी उपचार की प्रक्रिया है,

जो प्रौद्योगिकी को रोजगार देता है तथा रोगियों के घरों में या अन्य दूरदराज के क्षेत्रों में

अपने रोगियों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य केयर प्रदाताओं के लिए संभव सुविधाएँ प्रदान करता है।

Subscribe Now

What are Telemedicine Services | टेलीमेडिसिन सर्विस क्या है ?

टेलीमेडिसिन सेवा एक ऐसी सेवा है

जो चित्र और लाइव ऑडियो और वीडियो प्रसारण के माध्यम से रोगियों का इलाज करते हैं ।

इसमें उपयोग की जाने वाली कुछ सामान्य विधियाँ जैसे सामान्य टेलीफोन लाइनें, इंटरनेट और उपग्रह आदि आती हैं,

हालाँकि प्रसारण के किसी भी साधन का उपयोग किया जा सकता है।

How Telemedicine Works | टेलीमेडिसिन कैसे काम करता है ?

टेलीमेडिसिन की सेवा केवल और केवल टेलीफोन और वीडियो कॉल्स के माध्यम से प्रयोग की जाती है ।

दूर – दराज में रहने वाले लोगों के लिए ये सेवा वाकई वरदान होती है ।

वे लोग टेलीमेडिसिन सेवा की सहायता से अच्छे डॉक्टर्स से परामर्श लेकर घर बैठे ही अपना इलाज करवा सकते है ।

What is Meant by Telemedicine| टेलीमेडिसिन का क्या मतलब है ?

टेलीमेडिसिन का सीधे शब्दों में तात्पर्य एक ऐसी सेवा से है ,

जो की दूर – दराज रहने वाले लोगों को आसानी से डॉक्टर्स उपलब्ध करवाती है और वे लोग काम खर्च में अपना छोटे – मोटे इलाज को आसानी से करवा सकते है ।

How to Start Telemedicine in India| भारत में टेलीमेडिसिन सेवा कैसे शुरू करें ?

हमारे भारत देश में टेलीमेडिसिन सेवा को शुरू करने के लिए प्ले स्टोर पर बहुत सारे Apps हैं ,

जो की डॉक्टर्स के साथ – साथ रोगियों को जोड़ने का कार्य करते है , जिसके लिए सेवा प्रदाता कंपनी अपने cumtomers से कुछ मामूली चार्जेज भी लेते है ।

Who Inaugurated Sehat Telemedicine| सेहत मेडिसिन का उद्घाटन किसने किया ?

एक ऐसा समय था जब भारत में कोविद का प्रभाव देखने को मिला था,

उस समय डॉक्टर्स के साथ – साथ हमारी स्वास्थ्य सेवा पूर्ण रूप से शिथिल हो गयी थी ,

ऐसे समय में भारत देश के यशश्वी प्रधानमंत्री के दिशा – निर्देश पर परिवार कल्याण स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ई -संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा का उद्घाटन किया ,

जिससे कोरोना महामारी में आसानी से डॉक्टर्स और रोगी के मध्य की दूरी को Digitally कम किया जा सके ।

Subscribe Now

Which of the Following is not and Example of Telemedicine| टेलीमेडिसिन का उदहारण नहीं है ?

ऐसे सभी माध्यम जो कि डॉक्टर्स और रोगिओं के मध्य संपर्क बिना डिजिटल माध्यम के होता है ,

वे टेलीमेडिसिन सेवा का उदहारण नहीं हो सकता है ,

इस सेवा के लिए आवश्यक है की रोगी एवं डॉक्टर का संपर्क केवल टेलीफोन माध्यम या वीडियो कॉल के माध्यम से ही संपर्क स्थापित हो ।

Which is the Most Popular Doctor-Patient Consultation in Telemedicine|टेलीमेडिसिन में सबसे लोकप्रिय डॉक्टर-रोगी परामर्श कौन सा है?

इस सेवा का लाभ लेने के लिए ई- संजीवनी एप्प प्रयोग किया जा सकता है ,

इसके साथ ही साथ प्ले स्टोर पर बहुत सारे एप्प्स मिल जायेंगे जो की टेलीमेडिसिन सेवा को प्रदान करते है ।

How to Join Telemedicine as a Doctor | एक डॉक्टर के रूप में टेलीमेडिसिन में कैसे शामिल हों?

यदि आप एक डॉक्टर है और आप टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से रोगियों का इलाज करना चाहते है ,

तो ऐसे बहुत सारे एप्प्स है , जिसमे आप खुद को एक डॉक्टर्स के रूप में रजिस्टर करके लोगों को परामर्श आदि सेवा प्रदान कर सकते है ।

Why use Telemedicine | टेलीमेडिसिन का उपयोग क्यों करें ?

आज हमारे देश में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है ,

ऐसी परिस्थिति में यह टेलीमेडिसिन सेवा एक रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान कर युवाओं को लाभान्वित करता है

और साथ ही साथ यह इलाज में होने वाले विस्तृत खर्चों पर भी लगाम लगाकर रोगिओं का आर्थिक परिस्थिति को मजबूत करने में सहायता करता है ।

Subscribe Now

What are the Benefits of Telemedicine | टेलीमेडिसिन के क्या लाभ हैं ?

इस सेवा का सबसे बड़ा लाभ यह है की यह इलाज में होने वाले भारी – भरकम खर्चे को लगभग समाप्त कर देता है

तथा यह कम आय वर्ग के लोगों को भी आसानी से अपना इलाज करवाने की सुविधा प्रदान करवाता है ।

How to Start a Telemedicine Business | टेलीमेडिसिन व्यवसाय कैसे शुरू करें ?

टेलीमेडिसिन के व्यवसाय को शुरू करने के लिए किसी भी डॉक्टर्स या स्वास्थ्य कार्यकर्ता का मान्यता प्राप्त होना जरूरी होता है

तथा उसे कम से कम लोगो से बातचीत करने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए ।

स्वास्थय कार्यकर्ता को ऐसा होना चाहिए की रोगी को उसकी बाते आसानी से समझ में आ जाये तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता को डिजिटल साक्षर भी होना अत्यंत ही आवश्यक होता है ।

How to Promote Telemedicine | टेलीमेडिसिन को कैसे बढ़ावा दें ?

Telemedicine को बढ़ावा देने के लिए सरकार दिन प्रतिदिन प्रयास कर रही है ,

साथ ही साथ प्ले स्टोर पर बहुत ही सारे प्राइवेट एप्प्स भी आ गए हैं,

जो की लोगो को इस सेवा का उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं तथा अनुकूल वातावरण भी उपलब्ध करवा रहे है ,

जो की डॉक्टर्स और रोगियों के मध्य दूरी को आसानी से कम करने में सहायक होते हैं ।

How to Start Telemedicine in Your Practice | अपने अभ्यास में टेलीमेडिसिन कैसे शुरू करें ?

यदि आप एक डॉक्टर हैं और आप टेलीमेडिसिन सर्विस के माध्यम से अपने रोजगार को बढ़ावा देना चाहते हैं ,

तो आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे टेलीमेडिसिन सेवा से सम्बंधित एप्प्स मिल जायेंगे ,

जिनका उपयोग करते हुए आप अपने अभ्यास में टेलीमेडिसिन की सेवा को भी शुरू कर सकते हैं ।

Subscribe Now

How Telemedicine is Changing Healthcare | कैसे टेलीमेडिसिन हेल्थकेयर बदल रहा है ?

टेलीमेडिसिन सेवा का उपयोग करते हुए जहाँ देश में छोटे डॉक्टर्स को आसानी से घर बैठे ही रोजगार की प्राप्ति हो रही है ,

वही पर यह सेवा देश के गरीब एवं माध्यम वर्गीय लोगों के लिए वाकई वरदान साबित हुई है ।

यह सेवा धन व समय दोनों का ही बचत करती है तथा

दूर – दराज गावों में रहने वाली जनता जिनकी पहुंच शहर के डॉक्टर्स से धनाभाव के कारण नहीं हो पाती है ,

वे लोग भी अच्छे डॉक्टर्स के माध्यम से परामर्श लेकर अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर सकते हैं । 

How to Register for Telemedicine in India | भारत में टेलीमेडिसिन के लिए पंजीकरण कैसे करें ?

भारत देश में टेलीमेडिसिन सेवा में पंजीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा ई- संजीवनी सेवा शुरू की गयी है ,

जहाँ पर आप खुद को रजिस्टर करके इस सेवा का लाभ ले सकेंगे ।

साथ ही साथ अगर प्राइवेट सेक्टर्स की बात करें तो बहुत सारे ऐप्स देखने को मिल जायेंगे ,

जो की कुछ मामूली फीस लेकर इस सेवा का भरपूर लाभ लोगों को प्रदान कर रहे हैं ।

How Telemedicine is Changing Healthcare | कैसे टेलीमेडिसिन हेल्थकेयर बदल रहा है ?

टेलीमेडिसिन सेवा वास्तव में हेल्थकेयर सिस्टम को बदल रहा है ,

इस सेवा के माध्यम से लोगों की पहुंच आसानी से अच्छे डॉक्टर्स से हो जाती है

और वे लोग आसानी से अच्छे डॉक्टर्स से परामर्श लेकर अपना इलाज करवा कर स्वयं को स्वस्थ रखने में कामयाब होते है तथा देश की प्रगति में सहायता करते हैं । 

Subscribe Now

 

आशा है हमारे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी बेहद ही आप लोगो के लिए उपयोगी सिद्ध होगी,

हमारे तरफ से आपको समस्त जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया गया है

फिर भी किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमें कांटेक्ट अस पेज के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

*********************

telemedicine for doctors, टेलीमेडिसिन सेवा क्या है, telemedicine kya hota hai, telemedicine kya hai,

टेली चिकित्सा क्या है, tele chikitsa kisse sambandhit hai, telemedicine coordinator kya hota hai, telemedicine coordinator in hindi, teli chikitsa kisse sambandhit hai,

टेलीमेडिसिन समन्वयक, टेलीमेडिसिन क्या है, telehealth services coordinator kya hota hai, टेलीमेडिसिन क्या होता है, टेलीमेडिसिन मीनिंग, टेलीमेडिसिन सर्विसेज,

telemedicine jobs for doctors work from home, telemedicine jobs for doctors, टेलीमेडिसिन योजना, telemedicine ppt, benefits, examples, app, pdf, login

टेलीमेडिसिन मीनिंग इन हिंदी, टेलीमेडिसिन म्हणजे काय,