नमस्कार दोस्तों ! आज इस लेख में हम अति रोजगार परक कोर्स लाइब्रेरी डिप्लोमा कोर्स के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं |
हम यहाँ पर पीजी डिप्लोमा इन लाइब्रेरियन कोर्स के बारे में आपको जानकारी प्रदान कर रहे हैं |
लाइब्रेरी डिप्लोमा कोर्स | पीजी डिप्लोमा इन लाइब्रेरियन कोर्स :
विभिन्न प्रकार के संस्थानों में डाक्यूमेंट्स, पुस्तकों आदि के रख – रखाव व संरक्षण के लिए एक कुशल व्यक्ति की आवश्यकता होती है |
बिना किसी उचित ज्ञान के अति महत्वपूर्ण पुस्तकों, डाक्यूमेंट्स आदि को समय आने पर खोज निकलना बहुत ही जटिल कार्य होता है |
इसके लिए उचित अध्ययन व कौशल की आवश्यकता होती है ,
जिसमे हमे लाइब्रेरी साइंस का पीजी डिप्लोमा इन लाइब्रेरियन कोर्स बहुत ही सहायक होता है |
योग्यता | Eligibility :
पीजी डिप्लोमा इन लाइब्रेरियन कोर्स को करने के लिए किसी व्यक्ति को किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की परीक्षा का उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है |
इसके अलावा इस कोर्स में प्रवेश के लिए कोई भी आयु सीमा की बाध्यता नही दी गयी है |
इस कोर्स को पुरुष अभ्यर्थियों के साथ – साथ महिला अभ्यर्थी भी कर सकती हैं |
फीस | Fees :
पीजी डिप्लोमा इन लाइब्रेरियन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए अनुमानित फीस 7500 से 12,500 रुपये तक हो सकती है, जो कि संस्थान, स्थान आदि के अनुसार भिन्न – भिन्न हो सकती हैं |
मान्यता प्राप्त संस्थान | Recognized Institution :
इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थानों की भरमार है |
हम यहाँ पर आपको एक मान्यता प्राप्त संस्थान का इन्क्वारी फॉर्म दे रहे है, जहा से आप फॉर्म भरकर उस संस्थान का डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं |
Click Here For PG Diploma in Librarian Online Enquiry
सिलेबस | Syllabus :
पीजी डिप्लोमा इन लाइब्रेरियन कोर्स को करने पर आपको इसके सिलेबस में निम्न चीजे पढने को मिलती हैं
- Library Organization & Management
- Reference Service & Document Bibliography
- Organization of Library Materials
- Library Classification ( Practical )
- Library Cataloguing ( Practical )
कैरियर के अवसर | Career Scope :
इस कोर्स को करने के पश्चात आपके पास कैरियर के तमाम अवसर उपलब्ध होते हैं |
आप सरकारी व प्राइवेट दोनों नौकरिओं में रोजगार के अवसर ढूढ़ सकते है | इस कोर्स को करने के बाद आप
न्यायालयों , पुस्तकालयों, अभिलेख कक्ष , रजिस्ट्रेशन विभाग आदि जगहों पर नौकरिओं के लिए आवेदन दे सकते हैं |
इसके अलावा आप अपना खुद का लाइब्रेरी खोलकर स्व रोजगार भी कर सकते हैं |
कोर्स | पीजी डिप्लोमा इन लाइब्रेरियन |
योग्यता | स्नातक पास किसी भी स्ट्रीम में |
उम्र | कोई सीमा नही |
फ़ीस | 7500 से 12,500 रुपये तक |
मान्यता प्राप्त संस्थान | |
कैरियर के अवसर | बैंक, न्यायालय , ऑफिस आदि स्थानों पर |
निष्कर्ष :
आशा है उपरोक्त लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध हुई होगी, आपके सुझाव सादर आमंत्रित है |
आप हमे अपने सुझाव कांटेक्ट अस पेज के माध्यम से दे सकते हैं |
लाइब्रेरियन कोर्स फीस, लाइब्रेरियन कोर्स के लिए योग्यता, लाइब्रेरियन कोर्स IGNOU, लाइब्रेरी कोर्स फॉर्म डेट 2023,
लाइब्रेरियन कोर्स इन राजस्थान, लाइब्रेरियन कोर्स कितने साल का होता है, 12 वीं के बाद लाइब्रेरियन पाठ्यक्रम,
लाइब्रेरी कोर्स arts, लाइब्रेरी कोर्स फॉर्म डेट 2024, इग्नू लाइब्रेरियन कोर्स एडमिशन 2023,
लाइब्रेरी कोर्स फॉर्म डेट 2023 राजस्थान, लाइब्रेरियन की सैलरी, लाइब्रेरियन भर्ती, सरकार स्कूल में लाइब्रेरियन की नौकरी, library science course near Varanasi, Uttar Pradesh,
library science course near Ghazipur, Uttar Pradesh, Library science course syllabus, Library science course subjects, Library science course online, Library science course near me,
Library science course in india, library science course in hindi, लाइब्रेरी कोर्स के लिए योग्यता, लाइब्रेरी डिप्लोमा कोर्स इन राजस्थान, लाइब्रेरी कोर्स फीस,
IGNOU Librarian course Admission 2023 last date, लाइब्रेरी कोर्स क्या है, लाइब्रेरियन कोर्स इन हिंदी,
Yes mujhe Krna hai ye cours
Pls fill enquiry form. You will be contacted soon by related institution.
https://nitghazipur.in
I want this course
Pls fill enquiry form. You will be contacted soon by related institution.
https://nitghazipur.in
Yes muje karna h ye cours
Pls fill enquiry form.
https://nitghazipur.in
Admission fome kb tk ate h
Pls fill enquiry form.
https://nitghazipur.in
Please reply is this course correspondence or regular?
Both Available.